थाने में रात के वक्त आती थी अजीब आवाजें...अंदर का नजारा देख छापेमारी करने गए DSP के उड़ गए होश
सारण के मशरक स्थित उत्पाद विभाग थाने में शराब पार्टी करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी कुमार आशीष की टीम ने थाने में छापा मारकर दो पुलिसकर्मियों को शराब पीते हुए पकड़ा और शराब की बोतल भी बरामद की. मामले की आगे जांच जारी है.
Liquor Party In Police Station: बिहार के मशरक में तीन पुलिसकर्मियों को शराब पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना उत्पाद विभाग के थाने में हुई, जहां तीन पुलिसकर्मी शराब पी रहे थे. जैसे ही एसपी कुमार आशीष को इस मामले की जानकारी मिली, उन्होंने एक टीम भेजकर छापेमारी की और मौके से इन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर सुनील कुमार, दरोगा कुंदन कुमार और कांस्टेबल संतोष कुमार शामिल हैं. जांच के दौरान, ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में दो पुलिसकर्मियों के शराब पीने की पुष्टि हो गई. इसके बाद सभी तीनों को थाने की हाजत में बंद कर दिया गया. एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उत्पाद थाने में कुछ अनैतिक काम हो रहे थे, जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई की.
शराब और बार डांसर की महफिल
स्थानीय लोगों के मुताबिक, थाने में देर रात डांसर को भी बुलाया जाता था और बार डांसरों के साथ शराब परोसी जाती थी. यह सिलसिला नियमित रूप से चलता था, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. एसपी ने कहा कि इस मामले में गाइडलाइन्स के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस पर कड़ी कार्रवाई
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और पुलिसकर्मियों से शराब न पीने की शपथ दिलाई जाती है. एसपी कुमार आशीष ने कहा कि सार्वजनिक सूचना के आधार पर किसी भी पुलिसकर्मी या अधिकारी के अनैतिक कार्यों की जांच की जाती है और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाती है. इस मामले में आगे की जांच जारी है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.