menu-icon
India Daily

'शायद मुझे लोन के लिए अप्लाई...' फ्लैटमेट ने 4 महीने तक जलता छोड़ा गीजर; इंटरनेट ने शख्स से पूछा बिजली का बिल

बेंगलुरु में आदित्य दास नाम के यूजर ने अपने फ्लैटमेट की मजेदार गलती शेयर की, जिससे सोशल मीडिया पर हंसी का माहौल बन गया। उन्होंने बताया कि उनके फ्लैटमेट ने गीजर 4 महीने तक ऑन रखा जबकि दोनों घर गए हुए थे. इस पोस्ट को 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

princy
Edited By: Princy Sharma
'शायद मुझे लोन के लिए अप्लाई...' फ्लैटमेट ने 4 महीने तक जलता छोड़ा गीजर; इंटरनेट ने शख्स से पूछा बिजली का बिल
Courtesy: Pinterest

Man Leaves Geyser On 4 Months: बेंगलुरु में एक आदमी ने अपने फ्लैटमेट की एक मजेदार गलती का किस्सा शेयर किया, जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. इंटरनेट पर सभी लोग  बैचलर लाइफस्टाइल की एक गलती को लेकर खूब मजाक उड़ा रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आदित्य दास नाम के यूजर ने लोगों को बताया, 'मेरे फ्लैटमेट ने गीजर ऑन किया था और उसे बंद नहीं किया, जिससे वह 4 महीने तक ऑन रहा. इस दौरान हम दोनों अपने घर गए हुए थे. 

यह पोस्ट 22 जनवरी को शेयर किया गया था और अब तक इसे 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, लोगों ने इसे लेकर मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिया. कुछ यूजर्स ने चिंता जाहिर करते हुए सवाल किया कि बिल का क्या हुआ. जवाब में पोस्ट करने वाले यूजर ने लिखा, 'मेरे पास अक्टूबर के बाद से कोई बिजली का बिल नहीं आया. शायद मुझे लोन के लिए अप्लाई करना पड़े.'

एक अन्य व्यक्ति ने कहा, 'भारत में लोग पानी गर्म करने वाले हीटर को बंद कर देते हैं, लेकिन पश्चिम में हम उन्हें हमेशा ऑन रखते हैं और सालों तक कोई समस्या नहीं होती.' इस पर यूजर ने जवाब दिया, 'यह बात किसी और ने भी बताई है.'

लोगों ने दी सलाह

हालांकि, लोगों ने इस पोस्ट को पढ़कर मजे लिए. इस पोस्ट ने पानी गर्म करने वाले हीटर के बारे में अहम बातचीत भी शुरू की.  कई यूजर्स ने बताया कि आजकल के हीटर में टेम्परेचर सेंसर होते हैं, जो पानी गर्म होने के बाद बिजली को खुद बंद कर देते हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या इन दिनों के गीजर में टेम्परेचर सेंसर नहीं होते, जो पानी के सही तापमान पर पहुंचने के बाद हीटिंग बंद कर देते हैं?' एक यूजर ने कहा, 'पहले के गीजर में ऐसा नहीं होता था और हीटिंग कॉइल ऑन रहने से गीजर ओवरहीट हो जाता था, जिससे नुकसान हो सकता था'. 

कई यूजर्स ने जताई चिंता

कुछ और यूजर्स ने थर्मोस्टेट की खराबी पर भी चिंता जताई. एक व्यक्ति ने कहा, 'थर्मोस्टेट खराब होने से दिक्कत हो सकती है, जिससे गीजर का हीटिंग एलिमेंट भी खराब हो सकता है.' कई यूजर्स ने सलाह दी कि जब गीजर का इस्तेमाल लंबे समय तक न हो (3-4 दिन से ज्यादा), तो उसे बंद कर देना चाहिए, ताकि नुकसान से बचा