menu-icon
India Daily

Bihar SIR 2025: बिहार विधानसभा चुनावों के वोटर लिस्ट का पहला ड्राफ्ट आज होगा जारी, जानें पूरी डिटेल्स

Bihar SIR 2025: बिहार विधानसभा चुनावों का पहला ड्राफ्ट 1 अगस्त यानी आज जारी किया जाएगा. यह पहला फेज होगा, जिसमें यह तय किया जाएगा कि कौन वोट कर सकता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Bihar SIR 2025

Bihar SIR 2025: बिहार विधानसभा चुनावों का पहला ड्राफ्ट 1 अगस्त यानी आज जारी किया जाएगा. यह पहला फेज होगा, जिसमें यह तय किया जाएगा कि कौन वोट कर सकता है. आज लोग यह चेक कर पाएंगे कि क्या उनका नाम लिस्ट में है या नहीं. साथ ही, अगर नाम है, तो उनकी सभी जानकारी सही है या नहीं. अगर कोई गलती है या किसी का नाम छूट गया है, तो वे चुनाव आयोग के सामने शिकायत कर सकता है. 

बता दें कि पॉलिटिकल पार्टियों को भी इस ड्राफ्ट की एक कॉपी दी जाएगी. ये बिहार के सभी 38 जिलों के सभी प्रमुख दलों को डिजिटल और प्रिंटेड दोनों तरह से दी जाएंगी. 

क्या होगा अगर आपका नाम छूट गया है या गलत है:

अगर आपका नाम मसौदा सूची में नहीं है या कुछ गलत है, तो आप एक फॉर्म भरकर अपने क्षेत्र के इलेक्ट्रॉल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ERO) को दे सकते हैं. यह प्रोसेस 1 सितंबर तक जारी रहेगी. लोग निम्न गलतियों के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं-

  • किसी एलिजिबिल वोटर का नाम छूट गया हो

  • किसी ऐसे व्यक्ति का नाम हटाना जो एलिजिबल नहीं है

  • नाम, उम्र या पते में गलतियां हो

इसके बाद क्या होगा:

1 सितंबर से 25 सितंबर तक, चुनाव आयोग सभी रिक्वेस्ट्स को वेरिफाई करेगा. चाहे नाम जोड़ना हो या हटाना, ईसी सारी डिटेल्स चेक करेगा. आखिरी वोटर लिस्ट 30 सितंबर को जारी की जाएगी और केवल वेरिफाइड नामों को ही शामिल किया जाएगा.

बता दें कि वोटर लिस्ट में शामिल होने का मतलब है कि आप आगामी चुनाव में मतदान कर सकते हैं. अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है या गलत है, तो आप अपना मतदान का अधिकार खो सकते हैं. ऐसे में अगर आप बिहार में रहते हैं और मतदान के लिए एलिजिबल हैं, तो 1 अगस्त से 1 सितंबर के बीच ड्राफ्ट लिस्ट में अपना नाम जरूर देखें.