Jitan Sahni Murder Case: बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के चीफ मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरभंगा पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया है और हत्या के पीछे की वजहों के बारे में जानकारी दी है. मुख्य आरोपी की पहचान कासिम अंसारी के रूप में हुई है, जिसने जीतन सहनी से कर्ज लिया था. हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
दरभंगा के सीनियर एसपी जे रड्डी के मुताबिक, आरोपी कासिम अंसारी ने बताया कि उसने दो बार में जीतन सहनी से डेढ़ लाख रुपये लिए थे. कर्ज लेने के बाद वो 4 परसेंट के हिसाब से ब्याज भी चुका रहा था. कर्ज के एवज में जीतन सहनी ने उसके जमीन के कागजात गिरवी रखे थे. कासिम ने ब्याज की दर को कम करने और गिरवी रखे कागजात की जब मांग की तो जीतन सहनी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इसके बाद कासिम अंसारी ने जीतन सहनी की चाकू मारकर हत्या कर दी.
जे रेड्डी के मुताबिक, हत्या में और भी लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने जीतन सहनी से 2022 में एक लाख और 2023 में 50 हजार रुपये लिए थे. आरोपी 4 परसेंट के हिसाब से ब्याज भी दे रहा था. आरोपी ने बताया कि उसका कपड़े का कारोबार था, लेकिन घाटा होने की वजह से वो समय पर कर्ज नहीं लौटा पा रहा था. वहीं, ब्याज की रकम भी बढ़ रही थी.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ब्याज के परसेंट को कम कराने की मांग करने के लिए जीतन सहनी के पास पहुंचा था. इस दौरान आरोपी और जीतन सहनी के बीच झगड़ा भी हुआ. इसके बाद आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ 16 जुलाई की 15 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे जीतन सहनी के घर पहुंचा. उसने जीतन सहनी से गिरवी रखे गए अपने जमीन के कागजात मांगे. इनकार करने पर कासिम सहनी ने चाकू से मारकर उनकी हत्या कर दी.
सीनियर एसपी ने बताया कि आरोपी के कपड़ों पर खून के धब्बे मिले हैं. फिलहाल, उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की जानकारी 16 जुलाई की सुबह मिली थी. विरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार में उनके पैतृक आवास में जीतन सहनी का क्षत-विक्षत शव मिला था.