menu-icon
India Daily

बिहार के पूर्व IPS अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का हार्ट अटैक से निधन, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बिहार के लाल किशोर कुणाल का आज हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. मिल रही जानकारी के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. गरीबों की मसीहा कहे जाने वाले आर्चाय कुणाल के आकस्मिक मौत से पूरे बिहार में शोक की लहर है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Kishore Kunal Passed Away
Courtesy: Social Media

Kishore Kunal Passed Away: बिहार के पूर्व IPS अधिकारी किशोर कुणाल का आज आकस्मिक निधन हो गया. मिल रही जानकारी के मुताबिक किशोर कुणाल का निधन रविवार की सुबह अचानक हार्ट अटैक के कारण हुआ. आचार्य कुणाल सेवानिवृत भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी थे. इसके अलावा उन्होंने बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है. 

किशोर कुणाल पटना जंक्शन के बाहर स्थित महावीर मंदिर के न्यास सचिव भी थे. इसके अलावा वो राज्य के विकास के लिए और गरीबों की सेवा के लिए कई संस्थाएं चलाते थे. महाविर कैंसर संस्थान से लेकर महावीर नेत्रालय में गरीब रोगियों की फ्री या फिर बहुत ही कम पैसे में इलाज की जाती थी. इसके अलावा पटना के ज्ञान निकेतन नामक प्रसिद्ध विद्यालय के संस्थापक भी थे. 

अयोध्या विवाद में बड़ा योगदान 

बताया जाता है कुणाल किशोर को भगवान महावीर में अपनी गहरी आस्था थी. जिसके कारण उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सामाजिक और धार्मिक कार्यों को समर्पित किया. अयोध्या विवाद के समाधान के लिए प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने उन्हें विश्व हिंदू परिषद और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के बीच मध्यस्थता की जिम्मेदारी सौंपी थी. उन्होंने इस विवाद को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई.  
 

बिहार में शोक की लहर 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पूर्व IPS अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी का निधन दुःखद है. वे एक कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील पदाधिकारी थे. उनके निधन से प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है.

आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. उनके निधन को शिक्षा, स्वास्थ्य और धार्मिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति माना जा रहा है. साथ ही उन बेसहाय लोगों के लिए बुरी खबर कही जा रही है जिनकी सेवा में किशोर कुणाल ने अपने पूरे जीवन को लगा दिया.