menu-icon
India Daily

कोहरे और ठिठुरन से बेहाल बिहार, ट्रेनें घंटों लेट; विमान रद्द, यात्रियों और पर्यटकों की बढ़ी मुश्किलें

बिहार में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड जनजीवन पर भारी पड़ रही है. शनिवार को लगातार तीसरे दिन ट्रेन और विमान सेवाएं प्रभावित रहीं. कई ट्रेनें सात घंटे तक देरी से पटना पहुंचीं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Bihar is suffering from fog and cold
Courtesy: GEMINI

बिहार में सर्दी के साथ कोहरे का कहर लगातार जारी है. सुबह के समय घना कोहरा छाने से दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिसका सीधा असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ रहा है. काम पर निकलने वाले लोगों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है.

शनिवार को हालात और बिगड़े, जब ट्रेनें घंटों देरी से चलीं और कई उड़ानें समय पर संचालित नहीं हो सकीं. यात्रियों के लिए ठंड और इंतजार दोनों बड़ी चुनौती बन गए हैं.

घने कोहरे से रेल यातायात प्रभावित

घने कोहरे के कारण पटना जंक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित रही. तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति, मगध एक्सप्रेस और अमृत भारत एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनें दो से सात घंटे तक देरी से पहुंचीं. कई यात्रियों को कनेक्टिंग ट्रेन छूटने के कारण रात स्टेशन पर ही गुजारनी पड़ी. ठिठुरन भरी ठंड में यह इंतजार लोगों के लिए बेहद कठिन साबित हुआ.

यात्रियों की बढ़ी परेशानियां

ट्रेन लेट होने से कई यात्रियों की आगे की यात्रा भी प्रभावित हुई. भागलपुर और मधेपुरा जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनों का सहारा लेना पड़ा. मगध एक्सप्रेस से आए यात्रियों ने बताया कि सात घंटे की देरी के कारण उनकी पूरी योजना बिगड़ गई. क्रिसमस के आसपास छुट्टियों के चलते बढ़ी भीड़ ने हालात को और मुश्किल बना दिया.

हवाई सेवाओं पर भी असर

कोहरे का असर पटना एयरपोर्ट पर भी साफ दिखा. दिल्ली से पटना आने वाली एक उड़ान और पटना से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. कई अन्य उड़ानें एक से दो घंटे की देरी से संचालित हुईं. इंडिगो सहित अन्य एयरलाइंस की फ्लाइट्स देर से आने-जाने के कारण यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा.

ठंड से बचाव को लेकर सलाह

डॉक्टरों ने इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. बीपी और शुगर के मरीजों को नियमित दवा लेने और बिना जरूरत बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़े पहनाने, घर को गर्म रखने और खुले वाहनों के इस्तेमाल से बचने पर जोर दिया गया है.

घरेलू उपाय भी बन रहे सहारा

ठंड और सर्द हवाओं से राहत के लिए आयुर्वेद और होमियोपैथिक उपाय भी अपनाए जा रहे हैं. विशेषज्ञों के अनुसार हल्दी वाला दूध, गुड़ और काढ़े का सेवन शरीर को गर्म रखने में मदद करता है. साथ ही ठंड में ऊर्जा बनाए रखने के लिए तिल और मेथी से बने लड्डू भी लाभकारी बताए गए हैं.

Topics