menu-icon
India Daily

'आई लव मोहम्मद' विवाद से बिहार में तनाव! अमित शाह के दौरे से पहले जोगबनी में गरमाया माहौल, पुलिस की कार्रवाई जारी

Amit Shah: बिहार के सीमांचल में 'आई लव मोहम्मद' विवाद के कारण तनाव बढ़ गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले जोगबनी में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उग्र प्रदर्शन हुआ और बाजार बंद कर दिए गए. स्थिति शांत होने के बाद दुकानें खुल गई और पुलिस कार्रवाई जारी है.

princy
Edited By: Princy Sharma
'आई लव मोहम्मद' विवाद से बिहार में तनाव! अमित शाह के दौरे से पहले जोगबनी में गरमाया माहौल, पुलिस की कार्रवाई जारी
Courtesy: Pinterest

Bihar Elections 2025: बिहार के सीमांचल क्षेत्र में 'आई लव मोहम्मद' विवाद के कारण तनाव बढ़ गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी दौरे के बीच जोगबनी में माहौल और भी गरम हो गया. शुक्रवार को कुछ विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के कारण लोग उग्र हो गए और जोगबनी में बाजार बंद करा दिया गया. एक घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई और दुकानें फिर से खुल गईं.

गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं और शनिवार को अररिया जिले में रहेंगे. अमित शाह के दौरे से पहले इस विवाद ने पुलिस और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी. घटना की शुरुआत तब हुई जब 'आई लव मोहम्मद' से जुड़ी एक सोशल मीडिया पोस्ट पर एक स्थानीय युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस पर गुस्साए लोग जोगबनी थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. स्थिति तब शांत हुई जब थानाध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया.

सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

इसके बाद दूसरे समुदाय के संगठन ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया, जिससे तनाव और बढ़ गया. प्रदर्शन के बाद बाजार बंद हो गए और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. फारबिसगंज के SDM रंजीत कुमार, एसडीपीओ मुकेश कुमार साह समेत अन्य अधिकारी स्थिति को संभालने के लिए सक्रिय हो गए.

जोगबनी में भारत-नेपाल सीमा बंद

इसके चलते जोगबनी में भारत-नेपाल सीमा भी कुछ देर के लिए बंद कर दी गई थी. नेपाल से जोगबनी आने वाले यात्रियों को रोक लिया गया, लेकिन बाद में सीमा को फिर से खोल दिया गया. डीएम अनिल कुमार ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और शांति बहाल है. आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है.

आई लव मोहम्मद विवाद

यह विवाद उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुआ था, जब मुस्लिम युवाओं ने बारावफात जुलूस में पैगंबर मुहम्मद के सम्मान में 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर और बैनर लगाए थे. हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद यह विवाद पूरे देश में फैल गया. सोशल मीडिया पर भी #ILoveMohammad ट्रेंड होने लगा.