menu-icon
India Daily

Sedan Car Discount: इतनी सस्ती हो गईं ये कारें, त्योहार में खरीदने का सपना अभी करें साकार, चेक करें पूरी डिटेल   

Sedan Car Discount: टाटा टिगोर पेट्रोल और CNG दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. GST कटौती के बाद आप इस कॉम्पैक्ट सेडान पर ₹81,000 तक की बचत कर सकते हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Sedan Car Discount: इतनी सस्ती हो गईं ये कारें, त्योहार में खरीदने का सपना अभी करें साकार, चेक करें पूरी डिटेल   
Courtesy: Pinterest (प्रतिकात्मक)

Sedan Car Discount:  GST 2.0 के लागू होने के बाद भारतीय ऑटो मार्केट में छोटी और मिड-रेंज कारों की कीमतों में बड़ा बदलाव आया है. खासकर सेडान सेगमेंट की कारों पर अब खरीदारों के लिए असली फायदा दिख रहा है. अब 4 मीटर से ज्यादा लंबी और 1500cc से कम इंजन वाली सेडान पर 40% GST लगाया जा रहा है, जबकि सब-4 मीटर कारों पर दर घटकर 18% रह गई है. इसका असर डिजायर, ऑरा और अन्य लोकप्रिय सेडान पर साफ देखने को मिल रहा है.

इस बदलाव के बाद अब लोग अपनी पसंदीदा सेडान पर असली डिस्काउंट पा सकते हैं. GST कटौती के कारण कुछ कारों की कीमत में ₹1.20 लाख तक की बचत हो रही है. इस आर्टिकल में हम उन 5 सबसे ज्यादा डिस्काउंट वाली सेडान कारों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं, जिनकी कीमतें अब ज्यादा किफायती हुई हैं.

1. होंडा अमेज

लेटेस्ट थर्ड जनरेशन होंडा अमेज पर सबसे ज्यादा ₹1.20 लाख की कटौती की गई है. टॉप-स्पेक ZX CVT वैरिएंट पर यह डिस्काउंट लागू है. मैनुअल ट्रांसमिशन ट्रिम्स पर ₹85,000 तक की बचत संभव है. नई एक्स-शोरूम कीमत ₹7.41 लाख से ₹10 लाख के बीच है.

2. टोयोटा कैमरी

टोयोटा कैमरी, भारतीय बाजार में खूबसूरत और प्रीमियम सेडान के रूप में जानी जाती है. GST कटौती के बाद इसकी कीमत में ₹1.02 लाख की कमी आई है. कैमरी हाइब्रिड पावरट्रेन और दो वैरिएंट एलिगेंस व स्प्रिंट एडिशन में उपलब्ध है. नई एक्स-शोरूम कीमत ₹47.48 लाख है.

3. मारुति सुजुकी डिजायर

भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली डिजायर के ZXi प्लस AMT वैरिएंट पर ₹88,000 और मैनुअल ट्रांसमिशन पर ₹85,000 तक की बचत हो रही है. नई एक्स-शोरूम कीमत ₹6.26 लाख से ₹9.31 लाख के बीच है.

4. टाटा टिगोर

टाटा टिगोर पेट्रोल और CNG दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. GST कटौती के बाद आप इस कॉम्पैक्ट सेडान पर ₹81,000 तक की बचत कर सकते हैं. XZ प्लस Lux CNG और XZA प्लस CNG वैरिएंट में सबसे ज्यादा कमी हुई है. एक्स-शोरूम कीमत ₹5.49 लाख से शुरू होती है.

5. हुंडई ऑरा

ऑरा के SX प्लस AMT वैरिएंट पर ₹76,000 की कटौती हुई है. मैनुअल ट्रांसमिशन के SX (O) ट्रिम पर ₹74,000 तक की बचत संभव है. S CNG और S कॉर्पोरेट CNG ट्रिम पर ₹70,000 से अधिक बचत की जा सकती है. नई एक्स-शोरूम कीमत ₹5.98 लाख से शुरू होती है.