Bihar Elelction: बीजेपी ने बुधवार को 12 नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया है. वहीं बक्सर से पूर्व IPS आनंद मिश्रा को उतारा गया है. मैथिली ठाकुर 14 अक्टूबर को ही बीजेपी जॉइन की थी.
दूसरी लिस्ट में अनुभवी नेताओं के साथ-साथ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. बीजेपी ने राजनीतिक संतुलन का संकेत दिया है. आनंद मिश्रा लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए IPS की नौकरी छोड़कर आए थे. उन्हें टिकट नहीं मिला था,लेकिन विधानसभा में बीजेपी ने मौका दिया.
मैथिली ठाकुर को जिस अलीनगर सीट से टिकट मिला है यहां से पिछली बार VIP के टिकट पर मिश्री लाल यादव ने चुनाव जीता था. बाद में ये बीजेपी में शामिल हो गए थे। 2024 के फ्लोर टेस्ट के दौरान राजद का साथ देने के आरोप में पार्टी ने इनसे किनारा कर लिया था.
किसका टिकट कटा?
पटना जिले की बाढ़ विधानसभा से बीजेपी ने सिटिंग विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू का टिकट काट दिया है. वो कभी नीतीश कुमार के करीबी माने जाते थे. 2024 में एनडीए सरकार में मंत्री नहीं बनने के बाद उन्होंने अपनी ही पार्टी की आलोचना की थी.
बीजेपी ने एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को 71 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी. बीजेपी ने अब तक 83 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी और जेडीयू 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीट मिले हैं. बिहार में दो फेज में चुनाव होने हैं. पहले फेज के लिए 6 नवंबर वहीं दूसरे फेज में 11 नवंबर को वोटिंग होगी. नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.