menu-icon
India Daily

Jan Suraaj Second List: प्रशांत किशोर की जन सुराज ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, 65 उम्मीदवारों में कई चौंकाने वाले नाम

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जन सुराज ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. सोमवार को जारी इस सूची में 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में 51 प्रत्याशियों का एलान किया था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
prashant
Courtesy: Social Media

Jan Suraaj Second List: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जन सुराज ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. सोमवार को जारी इस सूची में 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में 51 प्रत्याशियों का एलान किया था.

इसके पहले पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषण की थी. कई उम्मीदवार ऐसे थे जो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. जन सुराज के तरफ से अभी तक कुल 116 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है.  दूसरी लिस्ट में प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए बताया गया कि भागलपुर से अभयकांत झा उम्मीदवार होंगे. डॉ. शाहनवाज बड़हरिया सीट से प्रत्याशी होंगे. 

116 उम्मीदवारों के नाम ऐलान
प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी करते हुए  प्रशांत किशोर ने बताया कि अभी तक हमलोगों ने 116 उम्मीदवारों के नाम ऐलान कर चुके हैं. जन सुराज ने हर समाज के लोगों को टिकट दिया है. दूसरे दल के लोग बस जाति के नाम राजनीति करते हैं. लेकिन, जन सुराज पार्टी सभी वर्ग के लोगों को मौका दे रही है.

राघोपुर सीट को अभी खाली छोड़ा गया

प्रशांत किशोर ने कहा कि 70 अति पिछड़ा समाज के लोग चुनाव लड़ेंगे. पार्टी उनको चुनाव लड़ने की साधन प्रदान करेगी. उन्होंने आगे बताया कि बिहार के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई पार्टी एक तिहाई सीट पर अति पिछड़ा समाज के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का मौका दे रही है. दूसरी ओर इस लिस्ट में ध्यान देने वाली बात है कि इसमें जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का नाम नहीं है. राघोपुर सीट को अभी खाली छोड़ा गया है. माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर इस सीट से लड़ सकते हैं.