Bihar Election: बिहार NDA में शीट शेयरिंग का हुआ ऐलान, जानें कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव?

Bihar Election: बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है. जहां बीजेपी और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वही चिराग पासवान की लोजपा(रामविलास) को 29 सीटें मिली है.

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

Bihar Election: बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है. जहां बीजेपी और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वही चिराग पासवान की लोजपा(रामविलास) को 29, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6 और जीतन राम मांझी की हम को 6 सीटें मिली है. इसके साथ ही NDA में सीट शेयरिंग को लेकर जारी कयासों और अटकलों पर विराम लग गया है. 

बता दें कि एनडीए ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी. इस समझौते के तहत, भाजपा और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर, जबकि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री और भाजपा सांसद ने एक्स पर यह खबर साझा करते हुए कहा कि हमने एनडीए के सहयोगियों के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में सीटों का बंटवारा पूरा कर लिया है. एनडीए के सभी दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इसका खुशी से स्वागत किया है.

सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर अगर ध्यान दें तो, इस बंटवारे में सबसे बड़ी हिस्सेदारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पास गई है, जबकि छोटे सहयोगियों को भी सम्मानजनक सीटें मिली हैं. इस घोषणा के साथ ही, अब सभी दलों का ध्यान उम्मीदवारों के चयन और जमीनी स्तर पर प्रचार की रणनीति पर केंद्रित हो गया है.

एनडीए में सीटों के बंटवारे में बीजेपी और जेडीयू ने बराबर सीटों पर लड़ने का फैसला किया है. दोनों दल 101-101 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. ये फैसला गठबंधन में संतुलन बनाए रखने और आपसी सहमति को दिखाता है. पिछले चुनावों के प्रदर्शन और गठबंधन की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह बंटवारा दोनों बड़ी पार्टियों के लिए अहम माना जा रहा है.