menu-icon
India Daily

जेडीयू के हरिनारायण सिंह ने रचा इतिहास, बिहार में 10वीं बार विधायक बनने का रिकॉर्ड, नॉनस्टॉप जीते चुनाव

बिहार चुनाव परिणाम 2025 में हरनौत से जदयू विधायक हरिनारायण सिंह ने लगातार 10वीं जीत दर्ज कर नया इतिहास रच दिया है. वहीं बिजेंद्र यादव और प्रेम कुमार नौवीं बार जीतकर राज्य की रिकॉर्ड सूची में शामिल हो गए.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
जेडीयू के हरिनारायण सिंह ने रचा इतिहास, बिहार में 10वीं बार विधायक बनने का रिकॉर्ड, नॉनस्टॉप जीते चुनाव
Courtesy: social media

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में इतिहास रचने वाली सबसे बड़ी खबर हरनौत से आई, जहां जदयू उम्मीदवार और वरिष्ठ विधायक हरिनारायण सिंह ने लगातार 10वीं बार जीत हासिल कर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

बिहार की राजनीति में अब तक कोई भी नेता विधानसभा का चुनाव दस बार नहीं जीत सका था, ऐसे में उनकी यह उपलब्धि राजनीतिक हलकों में चर्चा का केंद्र बन गई है. इसी के साथ कई वरिष्ठ नेताओं ने भी अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए नए मील के पत्थर स्थापित किए हैं.

हरिनारायण सिंह ने रचा अनोखा इतिहास

हरनौत के विधायक हरिनारायण सिंह ने इस बार 10वीं जीत हासिल कर बिहार में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. इससे पहले सदानंद सिंह और रमई राम के नाम नौ-नौ बार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड था, लेकिन अब हरिनारायण सिंह ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. उम्र और स्वास्थ्य को लेकर संदेह के बावजूद पार्टी ने उन पर भरोसा जताया. 1977 से शुरू हुआ उनका विजयी सफर 1983, 1990, 2000, 2005 (फरवरी और अक्टूबर), 2010, 2015 और 2020 से होकर अब 2025 तक पहुंच गया है.

बिजेंद्र यादव और प्रेम कुमार ने भी रचा इतिहास

जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव और भाजपा के प्रेम कुमार भी इस चुनाव में नौवीं बार जीत हासिल कर रिकॉर्डबुक में शामिल हो गए हैं. दोनों नेता 1990 से लगातार चुनाव जीतते आए हैं और इस बार भी जनता ने उन पर फिर भरोसा जताया. बिजेंद्र प्रसाद सुपौल से और प्रेम कुमार गया से विजयी हुए. 1990, 1995, 2000, 2005 (फरवरी व अक्टूबर), 2010, 2015 और 2020 में जीत के बाद यह उनकी नौवीं सफल एंट्री है.

श्रवण कुमार की आठवीं जीत

जदयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने अपना आठवां विधानसभा चुनाव जीत लिया है. 1995 में पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे श्रवण कुमार लगातार जीत का सिलसिला जारी रखे हुए हैं. इसी तरह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी विधानसभा चुनाव में आठ बार जीत चुके हैं, जबकि इस समय वे लोकसभा के सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री हैं. सुरेंद्र प्रसाद यादव भी 2020 में अपनी आठवीं जीत दर्ज कर चुके हैं और फिलहाल सांसद हैं.

विजय चौधरी ने जीता सातवां चुनाव

जदयू नेता और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस बार अपना सातवां चुनाव जीतकर अपनी जीत की परंपरा को आगे बढ़ाया है. पहली बार 1982 में चुनावी मैदान में सफलता पाने वाले चौधरी 1985, 1990, 2010, 2015 और 2020 में भी विजयी रहे. आठ बार जीतनेवालों में भाजपा के नंदकिशोर यादव और राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी भी शामिल हैं. सिद्दीकी ने 1977 से जीत का सिलसिला शुरू किया और कई बार जीत दर्ज की.

छह बार जीत चुके नेताओं की संख्या भी अधिक

कांग्रेस के विजय शंकर दुबे 1980, 1985, 1990, 2000, 2015 और 2020 में जीतकर छह बार विधानसभा पहुंचे हैं. इसी तरह कांग्रेस के अवधेश कुमार सिंह भी छह बार विधायक बनने में सफल रहे हैं. इस बार भी कई वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी मैदान में उतरकर अपने अनुभव और जनाधार के दम पर सदन तक पहुंचने का प्रयास किया. इनमें से कुछ ने एक बार फिर जीत दर्ज की, जबकि कुछ राजनीतिक संतुलन बदलने के कारण पीछे रह गए.