Bihar Election: BJP ने जारी की 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, राघोपुर से तेजस्वी के खिलाफ इस यादव चेहरे को दिया टिकट
बिहार चुनाव के लिए BJP ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. तीसरी लिस्ट में राघोपुर सीट भी शामिल है, जिससे बीजेपी प्रत्याशी का ऐलान हो गया है.
Social Media
Bihar Election: बिहार चुनाव के लिए BJP ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. तीसरी लिस्ट में राघोपुर सीट भी शामिल है, जिससे बीजेपी प्रत्याशी का ऐलान हो गया है. बिहार की बहुचर्चित विधानसभा सीट राघोपुर से बीजेपी ने यादव चेहरे पर ही दांव खेला है और सतीश यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. इस लिस्ट में कुल 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
- रामनगर (अनुसूचित जाति)- नंद किशोर राम
- नरकटियागंज - संजय पांडेय
- बगहा- राम सिंह
- लौरिया- विनय बिहारी
- नौतन - नारायण प्रसाद
- चनपटिया- उमाकांत सिंह
- हरसिद्धी (अनुसूचित जाति)- कृष्णनंदन पासवान
- कल्याणपुर - सचिंद्र प्रसाद सिंह
- चिरैया- लालबाबू प्रसाद गुप्ता
- कोचाधामन - बीणा देवी
- बायसी- विनोद यादव
- राघोपुर- सतीश कुमार यादव
- बिहपुर - कुमार शैलेंद्र
- पीरपैंती (अनुसूचित जाति)- मुरारी पासवान
- रामगढ़- अशोक कुमार सिंह
- मोहनिया (अनुसूचित जाति)- संगीता कुमारी
- भभुआ- भरत बिंद
- गोह- रणविजय सिंह