Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनावों की रणभेरी बजते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी बीच, भाजपा के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुके राज कुमार सिंह उर्फ आरके सिंह ने एनडीए गठबंधन के कई दिग्गज उम्मीदवारों पर निशाना साधा है. आरा से दो बार सांसद रह चुके सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए आठ उम्मीदवारों के नाम गिनाते हुए कहा कि इनमें से किसी को वोट देना 'चुल्लू भर पानी में डूब मरने' से बेहतर नहीं. उन्होंने अपराधी या भ्रष्टाचार के आरोपियों को वोट न देने की अपील की और सुझाव दिया कि अगर सभी विकल्प खराब हों तो वोट को नोटा के रूप में बर्बाद कर दें. यह बयान भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा कर रहा है, खासकर जब पार्टी गठबंधन की एकजुटता पर जोर दे रही है.
71 वर्षीय आरके सिंह जो 2024 के लोकसभा चुनाव में आरा सीट हार चुके हैं ने अपनी पोस्ट में स्पष्ट शब्दों में कहा, "किसी भी अपराधी या भ्रष्ट व्यक्ति को वोट न दें, चाहे वह आपकी जाति का ही क्यों न हो." उन्होंने उदाहरण स्वरूप मोकामा से जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह का नाम सबसे पहले लिया, जिन्हें बाहुबली नेता के रूप में जाना जाता है. सिंह ने याद दिलाया कि 1985 में जब वे पटना के डीएम थे, तब उन्होंने उपद्रव मचाने वाले अनंत सिंह को पीट-पीटकर भगाया था. अनंत सिंह पर हथियारों का अवैध कब्जा, हत्या के प्रयास और दंगा भड़काने जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. सिंह ने मोकामा में ही आरजेडी की उम्मीदवार वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह का भी जिक्र किया, जिन्हें बिहार का 'नंबर वन डॉन' बताया. उनका तंज था कि सूरजभान खुद चुनाव नहीं लड़ सकते, इसलिए पत्नी के जरिए मैदान में हैं.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शामिल
सिंह की सूची में अन्य प्रमुख नामों में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शामिल हैं, जो तरापुर से भाजपा के टिकट पर लड़ रहे हैं. सिंह ने चौधरी पर उम्र का फर्जी प्रमाण-पत्र जमा कर हत्या के मामले में जेल से बाहर आने का आरोप लगाया. इसके अलावा, नवादा से जेडीयू की विभा देवी के पति राजबल्लभ यादव का नाम लिया, जो पॉक्सो एक्ट के तहत नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी हैं. सीवान जिले की रघुनाथपुर सीट से आरजेडी के ओसामा शहाब, जो पूर्व बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे हैं, को भी निशाने पर लिया गया. शहाबुद्दीन के कुकृत्यों की याद दिलाते हुए सिंह ने कहा कि ऐसे उम्मीदवारों को सत्ता में लाना बिहार के लिए अभिशाप होगा.
सिंह ने भोजपुर जिले की जगदीशपुर सीट से जेडीयू के भगवान सिंह कुशवाहा, संदेश से जेडीयू के राधा चरण साह और आरजेडी के दीपू यादव का भी उल्लेख किया. उन्होंने इन सभी या उनके परिजनों पर आपराधिक मामलों की ओर इशारा किया, जैसे हत्या, अपहरण और भ्रष्टाचार. सिंह ने जोर देकर कहा कि बिहार को जंगलराज से उबारने के लिए साफ-सुथरी राजनीति जरूरी है न कि अपराधियों की फौज.