menu-icon
India Daily

भाभी से गलत रिश्ता है, सारी संपत्ति उसी को देना चाहते हैं... छोटे बेटे ने कर दी कोर्ट में पिता की धुनाई

Bihar Crime News: गोपालगंज जिले में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. एक शख्स ने कोर्ट परिसर में ही अपने पिता की जमकर पिटाई कर दी. बेटे ने आरोप लगाया कि मेरे पिता का मेरी भाभी के साथ अवैध संबंध है, मेरे पिता सारी संपत्ति मेरी भाभी के नाम करना चाहते हैं, इसलिए वे कोर्ट आए थे. उधर, मामले की जानकारी के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

India Daily Live
bihar crime news
Courtesy: Social Media

Bihar Crime News: गोपालगंज जिले में एक बेटे ने भरी कोर्ट में अपने पिता की पिटाई कर दी. जब लोगों ने बीच-बचाव किया तो पिता की पिटाई करने वाले बेटे ने कहा कि मेरे पिता का मेरी भाभी के साथ अवैध संबंध है. उसने कहा कि इसी चक्कर में मेरे पिता सारी जमीनें मेरी भाभी के नाम करना चाहते हैं और इसलिए वे रजिस्ट्री करने कोर्ट आए थे. पिता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. घटना गुरुवार की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित अधेड़ मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छवही गांव के रहने वाले हैं. यहां वे अपने दोनों बेटों और बहू के साथ रहते हैं. कोर्ट परिसर में पिता की पिटाई करने वाले बेटे ने आरोप लगाया कि वे अपने बड़े बेटे की पत्नी यानी मेरी भाभी के नाम पर सारी संपत्ति करना चाहते हैं, इसलिए सभी जमीनों की रजिस्ट्री करने कोर्ट पहुंचे थे. 

बेटे ने आरोप लगाया कि मेरे पिता और मेरी भाभी के बीच करीब 20 से 25 साल से अवैध संबंध है. उसने कहा कि कई बार इसे लेकर घर में झगड़ा तक हो चुका है, लेकिन मेरे पिता मानने को तैयार नहीं हैं. अब वे इस कदर तक भाभी के प्यार में पागल हो चुके हैं कि पुस्तैनी जमीनों की रजिस्ट्री करने कोर्ट पहुंच गए. जब मुझे जानकारी हुई तो मैं अपनी पत्नी के साथ कोर्ट पहुंचा, जहां उनके साथ हाथापाई हो गई.

आरोपी बेटे ने कहा- पहले भी कुछ जमीनों की कर चुके हैं रजिस्ट्री

आरोपी बेटे ने कहा कि मेरे पिता पहले भी मेरी भाभी के नाम पर कुछ जमीनों की रजिस्ट्री कर चुके हैं. इस मामले को लेकर पहले भी घर में विवाद हो चुका है, लेकिन मेरे पिता अब मानने को तैयार नहीं हैं. धीरे-धीरे वे अपनी सारी पुश्तैनी जमीनों की भाभी के नाम पर रजिस्ट्री कर रहे हैं. उधर, मामले की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और बाप-बेटे से पूछताछ कर जानकारी जुटाई. 

मामले को लेकर डीएसपी विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि कोर्ट परिसर में बेटे की ओर से पिता की पिटाई का मामला सामने आया है. घटना 20 जून की बताई जा रही है. इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो की पड़ताल की जा रही है. फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से हमें शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
 

सम्बंधित खबर