Bihar Assembly Elections: बिहार और बीड़ी पर कांग्रेस की पोस्ट से विवाद, BJP ने पलटवार कर कहा- पूरे राज्य का अपमान
कांग्रेस की केरल इकाई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए केंद्र सरकार के जीएसटी सुधारों पर टिप्पणी की, जिसने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. अब हटाए जा चुके इस एक्स पोस्ट में कांग्रेस ने लिखा था कि 'बीड़ी और बिहार दोनों बी से शुरू होते हैं' और 'इन्हें अब पाप नहीं माना जा सकता', जो जीएसटी में तंबाकू उत्पादों पर कटौती का जिक्र कर रहा था.
Bihar Assembly Elections: कांग्रेस की केरल इकाई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए केंद्र सरकार के जीएसटी सुधारों पर टिप्पणी की, जिसने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. अब हटाए जा चुके इस एक्स पोस्ट में कांग्रेस ने लिखा था कि 'बीड़ी और बिहार दोनों बी से शुरू होते हैं' और 'इन्हें अब पाप नहीं माना जा सकता', जो जीएसटी में तंबाकू उत्पादों पर कटौती का जिक्र कर रहा था.
इस पोस्ट ने बिहार में बहस छेड़ दी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने इसे 'पूरा बिहार का अपमान' करार दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'पहले हमारे सम्मानित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान यही कांग्रेस का असली चेहरा है, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है.'
यह विवाद ऐसे समय में हुआ है, जब जीएसटी में तंबाकू उत्पादों पर कर में कटौती को लेकर पहले से ही बहस चल रही थी. कुछ लोग इस कटौती को आर्थिक सुधार के तौर पर देख रहे हैं, जबकि अन्य इसे तंबाकू के उपयोग को बढ़ावा देने वाला कदम मानते हैं. इस बीच कांग्रेस की पोस्ट ने इस चर्चा को और गर्म कर दिया है, खासकर बिहार में जहां यह राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर संवेदनशील मुद्दा बन गया है.