menu-icon
India Daily

'RJD टिकट नहीं देती है तो मैं...', चुनाव को लेकर तेज प्रताप यादव ने दिया बयान, इस सीट से लड़ने का किया दावा

बिहार मे इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमा गई है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.तेज प्रताप ने कहा कि महुआ के लोग चाहते हैं कि वह यहां से चुनाव लड़ें, चाहे RJD उन्हें टिकट दे या नहीं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bihar Assembly Elections 2025
Courtesy: Pinterest

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार मे इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमा गई है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.तेज प्रताप ने कहा कि महुआ के लोग चाहते हैं कि वह यहां से चुनाव लड़ें, चाहे RJD उन्हें टिकट दे या नहीं.

मीडिया से बातचीत करते हुए तेज प्रताप यादव ने साफ कहा, 'महुआ के लोग मेरे लिए यहां से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं. यदि RJD  टिकट देती है तो मैं पार्टी के लिए इलेक्शन लड़ूंगा और ऐसा नहीं होता तो मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौ  चुनाव लड़ूंगा. महुआ मेरी कर्मभूमि है.'

SIR मामले पर क्या बोले तेज प्रताप?

SIR मामले पर भी तेज प्रताप ने अपनी बात रखी.उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है और विपक्ष इसे लेकर सरकार को घेरने का काम कर रहा है. उनका कहना था, 'हम भी यही चाहते हैं कि इस मामले पर कार्रवाई हो और सरकार को घेरा जाए.'

'बिहार में अब महाजंगल राज...'

तेज प्रताप ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए.उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, 'बिहार में अब महाजंगल राज आ चुका है. अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि मंत्री और विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं.हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं आम हो गई हैं.' अब देखना यह है कि क्या तेज प्रताप यादव की यह घोषणा पार्टी और जनता के बीच कितना असर छोड़ती है और क्या वह महुआ से अपनी चुनावी यात्रा शुरू कर पाएंगे.