Bihar Elections 2025:'...यह छल है, धोखा है', बिहार चुनाव में NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला नहीं हुआ तय! उपेंद्र कुशवाहा के पोस्ट से लचल

Bihar Elections 2025: सहयोगी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके हलचल मचा दी, जिसमें उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है.

Pinterest
Princy Sharma

Bihar Assembly Elections 2025: साल 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला अभी तय नहीं हुआ है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा है कि लगभग सब कुछ तय हो चुका है और सीट बंटवारे की घोषणा आज (शनिवार) शाम को कर दी जाएगी. हालांकि, सहयोगी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके हलचल मचा दी, जिसमें उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है.

RLM प्रमुख के पोस्ट से पता चलता है कि एनडीए अभी भी सीट बंटवारे पर अनिर्णीत है. उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, 'इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए. वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है. इंतजार कीजिए...! मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझको नहीं पता. अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है. आप लोग ऐसे ही सजग रहिए.'

आज  BJP ने एक घोषणा की 

इस बीच, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार रात पटना स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटक दलों के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक शनिवार को दिल्ली में हो रही है, जिसके बाद उसी शाम दिल्ली या पटना में सीट बंटवारे का फॉर्मूला घोषित किया जाएगा.

NDA में सीट बंटवारा 

सूत्रों के अनुसार, NDA भाजपा और JDU के संयुक्त चुनाव लड़ने पर सहमत हो गया है, जबकि बाकी तीन सहयोगियों को 40-42 सीटें दी जाएंगी. चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को 26 सीटें, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा को आठ और उपेंद्र कुशवाहा की रालोद को छह सीटें मिलने की उम्मीद है.