menu-icon
India Daily

UKSSSC Exam Postponed: क्या 12 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा भी हो गई स्थगित? यूकेएसएसएससी ने दिया बड़ा अपडेट

UKSSSC Exam Postponed: आयोग ने कहा कि अभ्यर्थियों के अनुरोध और आयोग को परीक्षा की तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए परीक्षा स्थगित की गई है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
UKSSSC Exam Postponed
Courtesy: Pinterest

UKSSSC Exam Postponed: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने 12 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है. यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने शुक्रवार को घोषणा की कि कृषि विभाग में तकनीकी पदों के लिए 12 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आयोग ने अभी तक इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी नहीं किए हैं, इसलिए अब यह परीक्षा उस तिथि को आयोजित नहीं की जाएगी.

उन्होंने बताया कि 20-25 पदों के लिए लगभग 600 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे. इससे पहले, सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 और सहायक विकास अधिकारी, सहकारिता के 45 पदों के लिए 5 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी.

क्यों हुई परीक्षा रद्द?

आयोग ने कहा कि अभ्यर्थियों के अनुरोध और आयोग को परीक्षा की तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए परीक्षा स्थगित की गई है. आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि स्थगित परीक्षाओं का नया कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा.

21 सितंबर वाली परीक्षा रद्द

उत्तराखंड में आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक के बाद शुरू हुआ छात्रों का आंदोलन आखिरकार रंग लाया. राज्य सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए इस परीक्षा को रद्द कर दिया. 21 सितंबर को आयोजित इस परीक्षा में पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद प्रदेशभर में युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों की मांग को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए थे. आज सरकार ने छात्रों के हक में फैसला सुनाते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि उनके शासन में युवाओं के भविष्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सरकार के इस कदम के बाद आंदोलनरत छात्रों ने राहत की सांस ली और मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया. वहीं, मुख्यमंत्री ने बयान जारी कर कहा, “हमारे लिए छात्र और युवा सर्वोपरि हैं. हम उनके भविष्य को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.'

क्या था पूरा मामला?

21 सितंबर को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की थी. लेकिन परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद इसका पेपर व्हाट्सएप पर लीक हो गया. बताया गया कि आरोपी खालिद मलिक ने असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को तीन पन्ने भेजे थे, जबकि उसकी बहन साबिया भी इस साजिश में शामिल थी. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.