बिहार: आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग होगी. जहां एक तरफ सत्ताधारी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस सत्ता में बने रहना चाहती है, वहीं महागठबंधन अपनी जोरदार वापसी की उम्मीद कर रहा है. इस चरण में 121 सीटों पर वोटिंग होगी. बाकी 122 सीटों के लिए दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
बता दें कि कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है वो वोट दे सकता है. हालांकि, वोट देने से पहले आपको अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक जरूर कर लेना चाहिए. यह काम आप ऑनलाइन या अपने इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर से चेक कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आप केवल एक ही निर्वाचन क्षेत्र में रजिस्टर कर सकते हैं.
इलेक्शन कमीशन वोटर्स को वोटर ID नंबर का इस्तेमाल करके अपना पोलिंग बूथ ऑनलाइन चेक किया जा सकता है.
सबसे पहले ऑफिशियल वोटर्स सर्विस पोर्टल https://electoralsearch.eci.gov.in पर जाएं.
फिर EPIC नंबर डालें और राज्य ऑप्शन में बिहार चुनें.
इसके बाद कैप्चा कोड डालें और सर्च चुनें.
फिर एड्रेस और बूथ के नाम सहित संबंधित पोलिंग बूथ की डिटेल्स दिखाई देंगी.
सभी पर्सनल डिटेल्स को क्रॉस-चेक करें और पक्का करें कि जानकारी आपके वोटर ID में दी गई जानकारी से मेल खाती हो.
सबसे पहले https://www.nvsp.in/ पर जाएं.
'अपना पोलिंग स्टेशन जानें' पर क्लिक करें.
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या वोटर ID डिटेल्स का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.
अपनी पोलिंग बूथ स्लिप देखें और डाउनलोड करें.
सबसे पहले तो आपको बता दें कि आप पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन या कैमरा नहीं ले जा सकते हैं. तो अपना फोन घर पर छोड़कर आएं.
यहां आने के बाद एक पोलिंग ऑफिसर आपका नाम और ID चेक करेगा.
आपकी उंगली पर स्याही लगाई जाएगी और आपको अपनी पहचान कन्फर्म करने के लिए एक पर्ची मिलेगी.
फिर वह पर्ची अगले ऑफिसर को देनी होगी. अपनी स्याही लगी उंगली दिखानी होगी और बूथ के अंदर जाना होगा.
यहां आपको इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) दिखेगी. अपने पसंदीदा कैंडिडेट के सिंबल के बगल वाला बटन दबाएं.
बीप की आवाज का मतलब है कि आपका वोट रजिस्टर हो गया है.
VVPAT मशीन कैंडिडेट के नाम और सिंबल वाली एक छोटी पर्ची 7 सेकंड के लिए दिखाएगी, जिसके बाद वह एक सीलबंद बॉक्स में गिर जाएगी.