Patna Rape Case: पटना जिले के मनेर में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म और हत्या की घटना से पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है. गुरुवार की रात पुलिस ने महिनावां गांव निवासी आरोपी भोला राय को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन शुक्रवार को भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. ग्रामीणों ने आरोपी को उनके हवाले करने की मांग करते हुए थाना घेर लिया और बिहटा-दानापुर मार्ग को कई जगहों पर जाम कर दिया.
गुस्साई भीड़ ने टायर जलाकर सड़क जाम किया और वाहनों में तोड़फोड़ की. कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए. लगभग चार घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा जिससे महिलाओं और बच्चों समेत सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. थाना के सामने ही ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपी को हाथों में सौंपने की जिद पर अड़े रहे. मौके पर पहुंचे सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ शांत नहीं हुई. आखिर में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम हटवाया और स्थिति को नियंत्रित किया.
#WATCH | Bihar | Locals protest outside the Maner Police Station in Danapur, demanding that the Police hand over the accused arrested in the murder of a 10-year-old girl, whose body was found hanging from a tree yesterday. pic.twitter.com/EKqoLK8dhi
— ANI (@ANI) August 29, 2025Also Read
- Bihar Sir Row: SIR सही या गलत? बिहार के लोगों से सुना दिया अपना फैसला
- BIhar Chunav 2025: बिहार में मुस्लिम बहुल सीमांचल पर फूटेगा 'SIR बम', चुनाव आयोग क्यों काटने जा रहा है 3 लाख और नाम?
- 'मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है...', पटना में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच महासंग्राम पर बोले राहुल गांधी
यह घटना 26 अगस्त को हुई थी जब कक्षा पांच की दस वर्षीय छात्रा अचानक लापता हो गई थी. अगले दिन उसका शव गांव के एक बगीचे में पेड़ से लटका हुआ मिला. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि बगीचे का रखवाला भोला राय ने पहले बच्ची से दुष्कर्म किया और फिर पहचान उजागर होने के डर से उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने शव को पेड़ से लटका कर आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश की और उसे जलाने का प्रयास भी किया.
पुलिस को बगीचे में लगे सीसीटीवी कैमरे से अहम सुराग मिला. फुटेज में 25 अगस्त को आरोपी को बच्ची के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा गया था. इसी आधार पर पुलिस ने भोला राय को गिरफ्तार किया और पूछताछ के दौरान उसने अपराध कबूल कर लिया. जिसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इस दिल दहला देने वाली घटना के विरोध में शुक्रवार की शाम मनेर में कैंडिल मार्च निकाला गया. यह मार्च मृतका के घर से शुरू होकर मनेर थाना, गांधी हाट और सराय मोहल्ला से होते हुए शहीद भगत सिंह स्मारक तक पहुंचा. सैकड़ों लोग इस मार्च में शामिल हुए. महिलाओं और युवाओं ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर बच्ची को श्रद्धांजलि दी और आरोपी को फांसी देने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं दी जाएगी, तब तक ऐसे अपराध रुकेंगे नहीं. यह घटना पूरे राज्य में चर्चा का विषय बनी हुई है और न्याय की मांग लगातार उठ रही है.