menu-icon
India Daily

चोरी के शक में नाबालिग को पकड़ा, रेलवे ट्रैक से बांधकर डंडे से पीटा; वीडियो वायरल

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. चोरी के शक में 12 साल के लड़के को रेलवे ट्रैक से बांधकर उसकी पिटाई की गई. नाबालिग पर दुकान से कुछ सामान चुराने का संदेह था. शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग का रेस्क्यू किया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नाबालिग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Begusarai News
Courtesy: Social Media

Begusarai News: बिहार में चोरी के शक में एक नाबालिग की पिटाई का मामला सामने आया है. नाबालिग बच्चे पर दुकान से कुछ सामान चुराने का शक था. नाबालिग को पकड़े जाने के बाद मौके पर पहले उसकी पिटाई की गई. फिर उसे कुछ दूरी पर ले जाकर रेलवे ट्रैक से बांध दिया गया और बेरहमी से डंडे से उसकी पिटाई की गई. नाबालिग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

घटना राजधानी पटना से लगभग 125 किलोमीटर दूर बेगूसराय की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चे को रस्सी के जरिए बांधा गया है और उसे रेलवे ट्रैक पर लिटाया गया है. पास ही एक शख्स है, जिसके हाथ में डंडा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो लखमीनिया रेलवे स्टेशन के पास का है. 

चोरी के शक और पिटाई के बाद क्या बोले नाबालिग के पिता?

जिस बच्चे को चोरी के शक में पकड़कर पीटा गया, उसके पिता ने कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने मिलकर मेरे मासूम बेटे को जमकर पीटा और उसका हाथ-पैर बांधकर कुछ देर के लिए रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया. फिलहाल, लड़के के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें रोशन कुमार, जयजय राम चौधरी, काहुल कुमार शामिल है.

वायरल वीडियो के बारे में डीएसपी नेहा कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर एक नाबालिग की बांधकर पिटाई की जा रही है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नाबालिग को आरोपियों के कब्जे से छुड़ाया गया. उसकी पिटाई करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नाबालिग ने पुलिस को बताए आरोपियों के नाम

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि नाबालिग पर चोरी का शक था. पकड़ने के बाद नाबालिग की पिटाई की गई. फिर उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधा गया. इसके बाद उसे पूरब जानीपुर ढाला के पास रेलवे ट्रैक पर लिटा दिया गया और वहां भी उसकी पिटाई की गई. 

वहीं, पीड़ित नाबालिग ने कहा कि मैं रेलवे ट्रैक की ओर जा रहा था, तभी मुझे पकड़ लिया गया और मेरी पिटाई की गई. नाबालिग ने पुलिस को आरोपियों के नाम बताए.