menu-icon
India Daily

Bihar Assembly Elections 2025: असदुद्दीन ओवैसी कल से शुरू करेंगे 'सीमांचल न्याय यात्रा', जानें ये इलाका क्यों है सत्ता की चाबी?

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार की राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ते हुए, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 24 सितंबर से चार दिवसीय 'सीमांचल न्याय यात्रा' की शुरुआत करेंगे. हैदराबाद से सांसद ओवैसी किशनगंज से यात्रा का आगाज करेंगे और पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज तथा अररिया जिलों में सड़क मार्च तथा कोने की सभाओं के माध्यम से जनसंपर्क अभियान चलाएंगे.

Anubhaw Mani Tripathi
Bihar Assembly Elections 2025: असदुद्दीन ओवैसी कल से शुरू करेंगे 'सीमांचल न्याय यात्रा', जानें ये इलाका क्यों है सत्ता की चाबी?
Courtesy: x/ @ani_digital

Bihar Assembly Elections 2025: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 24 सितंबर से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी प्रचार यात्रा शुरू करेंगे. यह यात्रा चार दिन की होगी, जिसका नाम "सीमांचल न्याय यात्रा" रखा गया है.

ओवैसी इस यात्रा के दौरान बिहार के सीमांचल क्षेत्र के जिलों जैसे किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया में रोड शो और जनसभाएं करेंगे. AIMIM ने बताया कि यह यात्रा 27 सितंबर तक चलेगी. ओवैसी का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र के लोगों को एकजुट करना और सीमांचल के विकास की दिशा में आवाज उठाना है.

सीमांचल क्षेत्र का राजनीतिक महत्व

सीमांचल क्षेत्र बिहार के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित है और इसमें कुल 24 विधानसभा सीटें शामिल हैं. यह क्षेत्र वर्तमान समय में बिहार की राजनीति में अहम भूमिका निभा रहा है. सीमांचल का विकास पिछले कई सालों से एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है, और ओवैसी ने संसद में सीमांचल विकास परिषद बनाने के लिए एक निजी सदस्य बिल भी प्रस्तुत किया था.

AIMIM की बढ़ती चुनावी ताकत

2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM ने सीमांचल क्षेत्र की 20 सीटों में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जिन सीटों पर पार्टी ने जीत हासिल की, वे थीं- बहादुरगंज, जोकीहत, अमौर, कोचाधामन और बैसी. हालांकि, इन 5 में से 4 विधायक बाद में राजद (RJD) में शामिल हो गए थे. AIMIM ने 2015 में 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन तब पार्टी को कोई सफलता नहीं मिली थी. अब पार्टी ने संकेत दिए हैं कि वह आगामी चुनाव में और अधिक उम्मीदवार मैदान में उतार सकती है, क्योंकि स्थानीय नेता और समाजसेवी पार्टी से जुड़ने की इच्छा जता रहे हैं.

बिहार में मुस्लिम वोटबैंक की भूमिका

बिहार में मुसलमानों का जनसंख्या में बड़ा हिस्सा है, जो लगभग 17.7% है. यह वोटबैंक चुनाव परिणामों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पिछले 30 वर्षों से मुसलमानों ने अधिकतर राजद और इसके गठबंधन का समर्थन किया है, हालांकि नीतीश कुमार की सरकार ने भी इस समुदाय के लिए कई योजनाएँ बनाई हैं. इनमें कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाना, मदरसों का पंजीकरण और मदरसा शिक्षकों को सरकारी स्कूलों के समान वेतन देना शामिल है.

सीमांचल क्षेत्र बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में निर्णायक भूमिका निभा सकता है. ओवैसी की "सीमांचल न्याय यात्रा" इस क्षेत्र के विकास के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. AIMIM के लिए यह चुनावी रणनीति इस क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने का एक अच्छा अवसर हो सकता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ओवैसी की यह यात्रा मुसलमानों और अन्य वर्गों के बीच अपनी पकड़ बना पाती है और आगामी चुनावों में वह किस हद तक सफल होते हैं.