menu-icon
India Daily

Bihar Election: AIMIM को महागठबंधन में नहीं मिला भाव! भड़के ओवैसी ने बिहार में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का कर दिया ऐलान

Bihar Election: हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की अध्यक्षता वाली इस पार्टी ने कहा कि उसका लक्ष्य बिहार में एक तीसरा विकल्प तैयार करना है, जहां वर्षों से राजनीति भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस-राजद गठबंधन के इर्द-गिर्द घूमती रही है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Asaduddin Owaisi & Tejaswi yadav
Courtesy: X

Bihar Election: बिहार में इंडिया ब्लॉक (महागठबंधन) में शामिल होने की कोशिशों को झटका लगने के बाद AIMIM बिहार विधानसभा चुनाव में लगभग 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. शनिवार को पार्टी ने इसकी जानकारी दी. बता दें कि अगर AIMIM, बिहार विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ती है, तो ये पिछले चुनावों में लड़ी गई सीटों से पांच गुना ज़्यादा होगी.

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की अध्यक्षता वाली इस पार्टी ने कहा कि उसका लक्ष्य बिहार में एक तीसरा विकल्प तैयार करना है, जहां वर्षों से राजनीति भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस-राजद गठबंधन के इर्द-गिर्द घूमती रही है. AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि हमारी योजना 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की है. एनडीए और महागठबंधन दोनों को हमारी उपस्थिति का एहसास कराने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि महागठबंधन, जिसने 2020 में AIMIM पर धर्मनिरपेक्ष वोटों को विभाजित करने का आरोप लगाया था, अब ऐसा नहीं कर सकता.

AIMIM प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- गठबंधन की इच्छा जताई थी, कोई जवाब नहीं आया

उन्होंने कहा कि यह अब सर्वविदित है कि मैंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर गठबंधन की इच्छा व्यक्त की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. अब, हमें अपना दायरा बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. हां हम तीसरे मोर्चे की संभावना तलाशने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों से भी बातचीत कर रहे हैं. कुछ ही दिनों में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा."

बिहार में दो चरणों में होंगे चुनाव, 14 नवंबर को घोषित होंगे नतीजे

बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण के चुनाव के तहत 6 नवंबर को, जबकि दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान होंगे. मतगणना 14 नवंबर को होगी.