बिहार के गोपालगंज में टैंकर से टकराई सेना की बस, दो जवानों समेत बस ड्राइवर की मौत, कई जवान घायल

बिहार के गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. चुनाव के लिए ड्यूटी पर जा रही सेना की बस एक टैंकर से टकरा गई जिसमें दो जवानों समेत बस के ड्राइवर की मौत हो गई जबकि कई जवान घायल हुए हैं.

India Daily Live
LIVETV

बिहार के गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. चुनाव के लिए ड्यूटी पर जा रही सेना की बस एक टैंकर से टकरा गई जिसमें दो जवानों समेत बस के ड्राइवर की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक जवान घायल हुए हैं. घटना सिधवलिया थाना के एनएच 27 ब्राहिमा मोड के समीप की है.

 जानकारी के मुताबिक, सेना के 242 जवान तीसरे चरण के चुानव में ड्यूटी देने के लिए तीन बसों में भरकर गोपालगंज से सुपौल जा रहे थे. जैसे ही बस सिधवलिया थाना के ब्राहिमा मोड़ के समीप पहुंचीं, एक कंटेनर ने एक बस को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसके पीछे आ रही दो बसों की आपस में भिड़ंत हो गई. हासदे में बस के ड्राइवर अशोक उरांव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल दो जवान पवन कुमार और दिग्विजय कुमार ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

एक दर्जन जवान घायल
इनके अलावा इस हादसे में एक दर्जन से अधिक जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों और डायल 112 की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक को पटना रेफर और कुछ लोगों को गोरखपुर रेफर किया गया है.

इस मामले में एसपी सवर्ण प्रभात ने बताया कि गोपालगंज  से तीन सवारी बस पर 242 सुरक्षा के जवान सुपौल के लिए जा रहे थे. ये सभी जवान गोपालगंज से जैसे ही करीब 30 किलोमीटर आगे सिधवलिया के बरहिमा के समीप पहुंचे यहां पर एक बस की ट्रक के कंटेनर में भीषण भिड़ंत हो गई. एक बस के हादसे के शिकार होते ही पीछे से आ रहीं दो और बसों की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन जवान की मौत हुई है और 15 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में मरने वालों की पहचान पुनिया के रहने वाले अशोक कुमार उरांव, बेतिया निवासी पवन महतो के रूप में हुई है दोनों बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. स्थानीय पुलिस ने कहा कि ट्रक का ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब रहा. आगे की जांच जारी है.