menu-icon
India Daily

'आपके परदादा ने ही इसे शुरू किया था', SIR को लेकर बिहार के सीतामढ़ी में राहुल गांधी पर जमकर बरसे शाह

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Amit Shah lashed out at Rahul Gandhi in Sitamarhi over SIR IN BIHAR

Amit Shah Bihar Rally: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. बिहार के सीतामढ़ी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और विपक्ष SIR का विरोध इसलिए कर रहा है क्योंकि घुसपैठिए उनके वोटबैंक हैं.

शाह ने कहा, 'बिहार चुनाव से पहले घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने चाहिए या नहीं. हमारा संविधान उन लोगों को भारत में वोट करने की आजादी नहीं देता जो यहां पैदा नहीं हुए.'

घुसपैठिए उनके वोट बैंक हैं

शाह ने आगे कहा कि राहुल गांधी संविधान को इधर से उधर लेकर घूम रहे हैं. उन्हें इसे खोलकर पढ़ना चाहिए...वे SIR का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि घुसपैठिए उनके वोट बैंक हैं. शाह ने कहा कि राहुल गांधी कृपया वोट बैंक की राजनीति बंद करिए.

आपके परदादा ने ही शुरू किया था

गृह मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'राहुल गांधी को वोट बैंक की राजनीति बंद करनी चाहिए. SIR कोई नई प्रोसेस नहीं है, आपके परदादा जवाहरलाल नेहरू ने ही इसे शुरू किया था और आखिरी बार यह 2003 में हुई थी.' अब चूंकि आप एक के बाद एक चुनाव हार रहे हैं, इसलिए आप पहले से ही बिहार में अपनी हार को उचित ठहराने की कोशिश कर रहे हैं.

कांग्रेस शासन में बम फोड़कर पाकिस्तान भाग जाते थे आतंकी

गृह मंत्री ने कहा कि भारत की सुरक्षा के लिए देश के पीएम मोदी कटिबद्ध हैं। एक समय था, जब भारत में कांग्रेस का शासन था, तब आतंकी बम धमाके कर पाकिस्तान भाग जाते थे, कोई पूछने वाला नहीं था. मोदी जी की सरकार आई, उरी में हमला किया गया तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक की; पुलवामा हमला हुआ तो एयर स्ट्राइक की, और पहलगाम हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर से दिया.