AIMIM Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सियासी हलचलें तेज होती जा रही हैं. अब एआईएमआईएम (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 25 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें सबसे खास बात यह है कि ओवैसी ने दो हिंदू उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है. यह फैसला राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि एआईएमआईएम को अब तक मुस्लिम समुदाय की राजनीति से जोड़ा जाता रहा है.
पार्टी की इस पहली सूची में ढाका सीट से राणा रंजीत सिंह और सिकंदरा सीट से मनोज कुमार दास को टिकट दिया गया है. राणा रंजीत सिंह पूर्वी चंपारण जिले की मुस्लिम बहुल ढाका विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. वह पूर्व सांसद सीताराम सिंह के बेटे और बीजेपी के पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के भाई हैं. खास बात यह रही कि जब वह नामांकन का पर्चा भरने पहुंचे, तो सिर पर मुस्लिम टोपी, माथे पर तिलक और हाथ में कलावा था. उन्होंने जय श्रीराम, जय बजरंग बली और आई लव मोहम्मद के नारे लगाए, जिसके बाद वे मीडिया और सोशल मीडिया दोनों पर छा गए.
AIMIM announces a list of 25 candidates for the upcoming Bihar Assembly elections.#BiharElections2025 #BiharElectionsWithPTI pic.twitter.com/nexnvsaQDN
— Press Trust of India (@PTI_News) October 19, 2025Also Read
- गिरिराज सिंह ने मुसलमानों को बताया ‘नमक हराम’, बोले- आयुष्मान योजना का नहीं मानते उपकार
- Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, PM मोदी 12 तो अमित शाह की 25 रैलियां, मैदान में उतरी पूरी केंद्रीय कैबिनेट
- Bihar assembly elections 2025: बिना सीएम चेहरे के चुनावी मैदान में उतरेगा महागठबंधन? तेजस्वी यादव के नाम पर अब भी पेच
वहीं, सिकंदरा विधानसभा सीट से एआईएमआईएम ने मनोज कुमार दास को टिकट दिया है. मनोज दास लगातार जनता के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. पार्टी का मानना है कि वह स्थानीय लोगों के बीच एक मजबूत छवि रखते हैं और इस बार मुकाबला दिलचस्प हो सकता है.
महागठबंधन में शामिल न किए जाने के बाद ओवैसी ने अपनी अलग राह चुनने का फैसला किया. उन्होंने बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 25 पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है. पार्टी का कहना है कि वह इस चुनाव में बिहार के 'उत्पीड़ित और हाशिए पर खड़े वर्गों' की आवाज बनेगी. ओवैसी की रणनीति सीमांचल तक सीमित न रहकर अब उत्तर और दक्षिण बिहार तक पहुंचने की है. बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान और 11 नवंबर को दूसरे चरण का होगा. दोनों चरणों के बाद मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. पहले चरण में 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी. ओवैसी की पार्टी का मानना है कि इस बार जनता परंपरागत राजनीति से हटकर बदलाव का समर्थन करेगी.