menu-icon
India Daily

AIMIM Candidate List: असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने जारी की 25 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किन 2 हिंदूओं को दिया टिकट

AIMIM Candidate List: AIMIM ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसमें दो हिंदू नेताओं राणा रंजीत सिंह और मनोज कुमार दास को टिकट दिया गया है. ओवैसी की पार्टी ने इस बार सीमांचल के साथ-साथ उत्तर और दक्षिण बिहार में भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Asaduddin Owaisi
Courtesy: x

AIMIM Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सियासी हलचलें तेज होती जा रही हैं. अब एआईएमआईएम (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 25 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें सबसे खास बात यह है कि ओवैसी ने दो हिंदू उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है. यह फैसला राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि एआईएमआईएम को अब तक मुस्लिम समुदाय की राजनीति से जोड़ा जाता रहा है.

पार्टी की इस पहली सूची में ढाका सीट से राणा रंजीत सिंह और सिकंदरा सीट से मनोज कुमार दास को टिकट दिया गया है. राणा रंजीत सिंह पूर्वी चंपारण जिले की मुस्लिम बहुल ढाका विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. वह पूर्व सांसद सीताराम सिंह के बेटे और बीजेपी के पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के भाई हैं. खास बात यह रही कि जब वह नामांकन का पर्चा भरने पहुंचे, तो सिर पर मुस्लिम टोपी, माथे पर तिलक और हाथ में कलावा था. उन्होंने जय श्रीराम, जय बजरंग बली और आई लव मोहम्मद के नारे लगाए, जिसके बाद वे मीडिया और सोशल मीडिया दोनों पर छा गए.

देखें लिस्ट

सिकंदरा विधानसभा सीट इनको मिला टिकट

वहीं, सिकंदरा विधानसभा सीट से एआईएमआईएम ने मनोज कुमार दास को टिकट दिया है. मनोज दास लगातार जनता के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. पार्टी का मानना है कि वह स्थानीय लोगों के बीच एक मजबूत छवि रखते हैं और इस बार मुकाबला दिलचस्प हो सकता है.

उत्तर और दक्षिण बिहार तक पहुंचने की कोशिश

महागठबंधन में शामिल न किए जाने के बाद ओवैसी ने अपनी अलग राह चुनने का फैसला किया. उन्होंने बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 25 पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है. पार्टी का कहना है कि वह इस चुनाव में बिहार के 'उत्पीड़ित और हाशिए पर खड़े वर्गों' की आवाज बनेगी. ओवैसी की रणनीति सीमांचल तक सीमित न रहकर अब उत्तर और दक्षिण बिहार तक पहुंचने की है. बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान और 11 नवंबर को दूसरे चरण का होगा. दोनों चरणों के बाद मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. पहले चरण में 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी. ओवैसी की पार्टी का मानना है कि इस बार जनता परंपरागत राजनीति से हटकर बदलाव का समर्थन करेगी.