ओवैसी का सीमांचल पर बड़ा बयान, 11 साल की लड़ाई रंग लाई, NDA की जीत पर कही ये बात

ओवैसी ने सीमांचल में AIMIM की जीत पर लोगों का आभार जताते हुए कहा कि यह 11 साल की संघर्ष यात्रा का परिणाम है. वे NDA की बड़ी जीत को जनता का स्पष्ट जनादेश मानते हैं और सीमांचल के विकास में सहयोग का आश्वासन देते हैं.

social media
Kuldeep Sharma

बिहार चुनाव के नतीजों के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीमांचल में पार्टी की जीत पर अपने समर्थकों को दिल से धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सीमांचल के लिए लड़ाई 11 साल पहले शुरू हुई थी और यह संघर्ष आज भी जारी है. 

ओवैसी ने बिहार में NDA की प्रचंड जीत को जनता का सम्मानजनक फैसला बताते हुए इसे पूरे दिल से स्वीकार किया. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को बधाई दी और कहा कि यदि सीमांचल के विकास पर काम होगा तो AIMIM रचनात्मक सहयोग करेगी.

सीमांचल की जीत पर ओवैसी का आभार

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के सीमांचल क्षेत्र में अपनी पार्टी के पांच उम्मीदवारों की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यह जीत केवल चुनावी सफलता नहीं, बल्कि उस 11 साल पुराने संघर्ष की पहचान है, जो उन्होंने सीमांचल की आवाज और न्याय के लिए शुरू किया था. उनके अनुसार, सीमांचल के लोगों ने फिर से भरोसा जताया है और AIMIM इस भरोसे को निभाने के लिए पहले से अधिक जिम्मेदारी के साथ काम करेगी.

'सीमांचल के लिए संघर्ष जारी रहेगा'

ओवैसी ने अपने बयान में साफ कहा कि सीमांचल की लड़ाई सिर्फ चुनावी नहीं, बल्कि विकास और न्याय की लड़ाई है, जो आगे भी पूरी मजबूती से जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि AIMIM का मिशन क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दिल्ली और पटना तक पहुंचाना है. उनके अनुसार, यह क्षेत्र वर्षों से उपेक्षित रहा है और AIMIM उसी उपेक्षा को चुनौती देते हुए आगे बढ़ रही है. ओवैसी ने वादा किया कि वे लगातार सीमांचल का दौरा करते रहेंगे.

जुबली हिल्स उपचुनाव की जीत पर भी बधाई

ओवैसी ने तेलंगाना में जुबली हिल्स उपचुनाव जीतने वाले नवीन यादव को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह जीत स्थानीय जनसमर्थन का प्रमाण है. साथ ही, उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने बिहार में AIMIM की जीत पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. ओवैसी के मुताबिक, दोनों राज्यों में मिल रही सफलताएं बताती हैं कि लोग AIMIM की आवाज और मुद्दों से जुड़ रहे हैं.

NDA की बड़ी जीत को स्वीकारा

बिहार चुनाव में NDA की भारी जीत पर ओवैसी ने कहा कि वे परिणाम को पूरे सम्मान और दिल से स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं NDA से बड़ी जीत की उम्मीद तो कर रहा था, लेकिन 200 जैसी सीटें अनुमान से कहीं अधिक हैं. यह बिहार के लोगों का स्पष्ट और मजबूत जनादेश है, जिसे स्वीकार करना लोकतंत्र की मजबूती है.' उन्होंने यह भी कहा कि AIMIM विपक्ष की भूमिका जिम्मेदारी से निभाएगी.

नीतीश कुमार को बधाई और सहयोग का संकेत

ओवैसी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनावी जीत पर बधाई देते हुए संकेत दिया कि सीमांचल के मुद्दों पर वे रचनात्मक सहयोग देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार वास्तव में सीमांचल के विकास की दिशा में ठोस कदम उठाती है, तो AIMIM सकारात्मक और मुद्दों-आधारित समर्थन देने में पीछे नहीं रहेगी. ओवैसी ने दोहराया कि उनका लक्ष्य राजनीतिक टकराव नहीं, बल्कि क्षेत्र के लोगों के जीवन में वास्तविक सुधार लाना है.