Bihar Voter List Cleanup: बिहार में मतदाता सूची की सफाई पर ओवैसी का हमला, बोले- 'अगर ये घुसपैठिए थे, तो लोकसभा चुनाव में वोट कैसे डाला?'
Bihar Voter List Cleanup: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार की मतदाता सूची सफाई पर सवाल उठाया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि जल्दबाजी में हटाए गए नाम हजारों लोगों के नागरिक अधिकार छीन सकते हैं. आगामी चुनावों से पहले यह मुद्दा गरमा गया है.
Bihar Voter List Cleanup: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) को लेकर चुनाव आयोग की प्रक्रिया और समय पर गंभीर सवाल उठाए हैं. ओवैसी ने चुनाव आयोग के कार्यालय से मुलाकात के बाद कहा, 'अगर वोटर लिस्ट से 15-20% लोग छूट जाते हैं तो ये केवल वोट का नुकसान नहीं, बल्कि नागरिकता का अधिकार भी छिन जाएगा.'
ओवैसी ने BJP और RSS पर बांग्लादेश से कथित घुसपैठियों को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने सवाल किया, 'अगर ये लोग घुसपैठिए थे, तो 2024 के लोकसभा चुनाव में इन्हें वोट देने की इजाजत कैसे मिली? अब अचानक उन्हें अवैध कैसे घोषित किया जा रहा है?' उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 1971 के युद्ध के बाद भारत ने बांग्लादेश से आए लोगों को रहने की अनुमति दी थी. 'तब अगर सरकार ने उन्हें बसाया था, तो अब उनकी नागरिकता कैसे संदिग्ध हो सकती है?' ओवैसी ने कहा.
वोट नहीं, जिंदगी का सवाल
ओवैसी ने इस बात पर चिंता जताई कि अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया, तो वो सिर्फ वोट देने से वंचित नहीं होगा, बल्कि उसकी रोज़ी-रोटी और सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ भी छिन जाएंगे. उन्होंने कहा, 'बिहार में कई प्रवासी मजदूर लौटे हैं लेकिन उनके पास पहचान पत्र नहीं हैं. अगर उनका नाम सूची से हटा तो उनके सामने जीने का संकट खड़ा हो जाएगा.'
'बिना तैयारी के शुरू हुआ ये अभियान'
AIMIM प्रमुख ने आरोप लगाया कि यह प्रक्रिया जल्दबाजी में शुरू की गई है. 'बूथ लेवल ऑफिसरों (BLO) को पूरी ट्रेनिंग और हैंडबुक तक नहीं दी गई. हमने चुनाव आयोग को बताया कि यह निर्णय जल्दबाजी में लिया गया है.' ओवैसी ने कहा, 'हम अदालत जाएंगे या नहीं, यह वक्त बताएगा. लेकिन इस मामले में अन्य विपक्षी दलों से भी बात करेंगे.' उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाएगा.
और पढ़ें
- Bihar voter verification issue: वोटर लिस्ट के वेरिफिकेशन पर तेजस्वी ने उठाए गंभीर सवाल, चुनाव आयोग पर लगाये ये आरोप
- Bihar assembly election 2025: वोटर लिस्ट पर सियासी संग्राम! RJD पार्टी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग के फैसले को दी चुनौती
- बिहार में छात्र के माता-पिता ने टीचर को बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला