Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच अरवल में एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार अरुण यादव भैंस पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. उनके इस देसी अंदाज ने सबका ध्यान खींच लिया. अरुण यादव के हाथ में लालू प्रसाद यादव की तस्वीर थी और चेहरे पर आत्मविश्वास भरी मुस्कान. समर्थक 'जय तेज प्रताप' और 'लालू यादव जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे.
नामांकन स्थल पर मौजूद लोग उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने उम्मीदवार को भैंस पर बैठा देखा. कुछ ही देर में यह नजारा मोबाइल कैमरों में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई लोगों ने इसे बिहार की राजनीति में नया रंग बताया जबकि कुछ ने इसे 'देहाती स्टाइल की पॉलिटिक्स' कहा.
ई बिहार बा.... यहां सब संभव होला
भैंस पर चढ़ कर नामांकन करने पहुँचे तेजू भैया के पार्टी के अरुण यादव।#BiharElection2025 #Bihar pic.twitter.com/Uda02RpPXO— Kunal Yadav (@Kunalydv097) October 19, 2025Also Read
- गिरिराज सिंह ने मुसलमानों को बताया ‘नमक हराम’, बोले- आयुष्मान योजना का नहीं मानते उपकार
- Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, PM मोदी 12 तो अमित शाह की 25 रैलियां, मैदान में उतरी पूरी केंद्रीय कैबिनेट
- Bihar assembly elections 2025: बिना सीएम चेहरे के चुनावी मैदान में उतरेगा महागठबंधन? तेजस्वी यादव के नाम पर अब भी पेच
अरुण यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह आम जनता के उम्मीदवार हैं और इसलिए आम लोगों की तरह पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, 'भैंस हमारी मेहनतकश जनता का प्रतीक है. किसान और गरीब इसका पालन करते हैं. जैसे वे भैंस की सेवा करते हैं, वैसे ही हम जनता की सेवा करेंगे.' उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम प्रतीकात्मक है और जनता के संघर्ष को सम्मान देने का तरीका है.
तेज प्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल ने इस बार कई सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और खुद को 'जनता की असली आवाज' बताकर चुनावी मैदान में उतरी है. पार्टी ग्रामीण और युवा मतदाताओं पर फोकस कर रही है. अरवल से प्रत्याशी बने अरुण यादव को उम्मीद है कि उनका यह अनोखा कदम उन्हें जनता के बीच अलग पहचान दिलाएगा.
वहीं विपक्षी दलों ने इस घटना को 'पब्लिसिटी स्टंट' बताते हुए कहा कि यह गंभीर राजनीति नहीं, बल्कि दिखावा है. हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे मजेदार और जमीनी जुड़ाव का प्रतीक बताया. कई यूजर्स ने कहा कि यह कदम राजनीति को लोगों के करीब लाने का एक नया तरीका है. अरवल में इस नामांकन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे और बड़ी संख्या में लोग यह नजारा देखने पहुंचे. बिहार की चुनावी राजनीति में यह घटना चर्चा का बड़ा विषय बन गई है. भैंस पर बैठकर नामांकन दाखिल करने वाले अरुण यादव का वीडियो पूरे देश में वायरल हो चुका है और उनके इस देसी अंदाज की जमकर चर्चा हो रही है.