menu-icon
India Daily

भैंस पर बैठकर और हाथों में लालू की तस्वीर लिए नामांकन के लिए पहुंचे तेज प्रताप की पार्टी के प्रत्याशी, वीडियो हुआ वायरल

Bihar election 2025: तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार अरुण यादव ने भैंस पर बैठकर अरवल से नामांकन दाखिल किया. हाथ में लालू प्रसाद यादव की तस्वीर और चेहरे पर मुस्कान लिए अरुण का यह देसी अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. समर्थकों ने इसे जनता से जुड़ने का प्रतीक बताया जबकि विपक्ष ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहा.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Arun Yadav
Courtesy: x

Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच अरवल में एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार अरुण यादव भैंस पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. उनके इस देसी अंदाज ने सबका ध्यान खींच लिया. अरुण यादव के हाथ में लालू प्रसाद यादव की तस्वीर थी और चेहरे पर आत्मविश्वास भरी मुस्कान. समर्थक 'जय तेज प्रताप' और 'लालू यादव जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे.

नामांकन स्थल पर मौजूद लोग उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने उम्मीदवार को भैंस पर बैठा देखा. कुछ ही देर में यह नजारा मोबाइल कैमरों में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई लोगों ने इसे बिहार की राजनीति में नया रंग बताया जबकि कुछ ने इसे 'देहाती स्टाइल की पॉलिटिक्स' कहा.

भैंस को बताया मेहनतकश जनता का प्रतीक

अरुण यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह आम जनता के उम्मीदवार हैं और इसलिए आम लोगों की तरह पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, 'भैंस हमारी मेहनतकश जनता का प्रतीक है. किसान और गरीब इसका पालन करते हैं. जैसे वे भैंस की सेवा करते हैं, वैसे ही हम जनता की सेवा करेंगे.' उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम प्रतीकात्मक है और जनता के संघर्ष को सम्मान देने का तरीका है.

युवा मतदाताओं पर फोकस

तेज प्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल ने इस बार कई सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और खुद को 'जनता की असली आवाज' बताकर चुनावी मैदान में उतरी है. पार्टी ग्रामीण और युवा मतदाताओं पर फोकस कर रही है. अरवल से प्रत्याशी बने अरुण यादव को उम्मीद है कि उनका यह अनोखा कदम उन्हें जनता के बीच अलग पहचान दिलाएगा.

विपक्षी दलों ने बताया 'पब्लिसिटी स्टंट' 

वहीं विपक्षी दलों ने इस घटना को 'पब्लिसिटी स्टंट' बताते हुए कहा कि यह गंभीर राजनीति नहीं, बल्कि दिखावा है. हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे मजेदार और जमीनी जुड़ाव का प्रतीक बताया. कई यूजर्स ने कहा कि यह कदम राजनीति को लोगों के करीब लाने का एक नया तरीका है. अरवल में इस नामांकन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे और बड़ी संख्या में लोग यह नजारा देखने पहुंचे. बिहार की चुनावी राजनीति में यह घटना चर्चा का बड़ा विषय बन गई है. भैंस पर बैठकर नामांकन दाखिल करने वाले अरुण यादव का वीडियो पूरे देश में वायरल हो चुका है और उनके इस देसी अंदाज की जमकर चर्चा हो रही है.