menu-icon
India Daily

IND vs SA: ऋषभ पंत गुवाहाटी में रचेंगे इतिहास, एमएस धोनी के क्लब में मारेंगे एंट्री

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए इतिहास रच सकते हैं. वे पूर्व कप्तान एमएस धोनी के खास क्लब में एंट्री मार सकते हैं.

Rishabh Pant
Courtesy: @BCCI (X)

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया पर सीरीज बचाने का दबाव है. इस मुश्किल घड़ी में सबकी निगाहें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर टिकी हैं. 

इस मैच में पंत कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में बहुत कम हुआ है. पंत अगर गुवाहाटी टेस्ट में कप्तानी करते हैं, तो एमएस धोनी के क्लब में एंट्री मार लेंगे.

पंत बनेंगे भारत के 38वें टेस्ट कप्तान

पहले टेस्ट में शुभमन गिल को गर्दन में ऐंठन हुई थी, जिसके कारण वो दूसरे टेस्ट में शायद नहीं खेल पाएं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लिया है. ऋषभ पंत को टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं. ये उनके करियर का पहला मौका होगा जब वो टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे.

गुवाहाटी में जैसे ही वो टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे, वो भारत के 38वें टेस्ट कप्तान बन जाएंगे. इससे भी खास बात ये है कि वो एमएस धोनी के बाद दूसरे विकेटकीपर कप्तान होंगे. धोनी ने आखिरी बार 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी की थी. अब करीब 11 साल बाद कोई विकेटकीपर फिर से टेस्ट टीम की कप्तानी करेगा. 

एमएस धोनी के क्लब में शामिल होने का मौका

भारतीय क्रिकेट में विकेटकीपर कप्तान बनना आसान नहीं रहा. अब तक सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ही ऐसा कर सके हैं. धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और भारत को नंबर-1 टेस्ट टीम बनाया. अब ऋषभ पंत उस खास क्लब में दूसरे सदस्य के तौर पर शामिल होने जा रहे हैं. ये पल न सिर्फ पंत के लिए बल्कि पूरे क्रिकेट फैंस के लिए यादगार होगा.

गुवाहाटी में बदलेगा टेस्ट का टाइम टेबल

गुवाहाटी देश के सबसे पूर्वी हिस्से में है. यहां सूरज जल्दी निकलता और जल्दी ढल जाता है. सामान्य टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होते हैं लेकिन इस बार बीसीसीआई ने खास व्यवस्था की है.

मैच सुबह 9 बजे शुरू होगा (30 मिनट पहले) पहले सेशन के बाद चाय की जगह छोटा ब्रेक होगा. लंच ब्रेक दोपहर करीब 1:30 बजे के आसपास लिया जाएगा. इससे ज्यादा से ज्यादा ओवर फेंके जा सकेंगे और मैच में पूरा समय मिलेगा.

Topics