menu-icon
India Daily

Zim vs Pak: पाकिस्तान को मिला सुफियान मुकीम नाम का तूफान, 5 विकेट लेकर मचाया कोहराम, 57 रनों पर सिमटी जिम्बाब्वे

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में 25 साल के स्पिनर सुफियान मुकीम ने कमाल कर दिया है. उन्होंने दिन का अपना स्पेल 2.4 ओवर में तीन रन देकर पांच विकेट चटकाए. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी पाकिस्तानी गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Gyanendra Sharma
Sufiyan Muqeem
Courtesy: Social Media

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में 25 साल के स्पिनर सुफियान मुकीम ने कमाल कर दिया है. उन्होंने दिन का अपना स्पेल 2.4 ओवर में तीन रन देकर पांच विकेट चटकाए. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी पाकिस्तानी गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पाकिस्तान ने मैच में जिम्बाब्वे को मात्र 57 रन पर ढेर कर दिया. इस बीच दूसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 

जिम्बाब्वे की तरफ से सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने सबसे ज्यादा 21 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान ब्रायन बेनेट ने 14 गेंदों पर तीन चौका और एक छक्का जड़ा. ब्रायन बेनेट के अलावा तदिवानाशे मरुमणि ने 16 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकंड़ा भी नहीं छू सका. 

पाकिस्तानी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी पाकिस्तानी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है. शीर्ष स्थान हासिल करते हुए मुकीम ने उमर गुल और इमाद वसीम को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड उमर गुल के नाम था. उन्होंने 2009 टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ छह रन देकर पांच विकेट लिए थे. 

दूसरी तरफ, पाकिस्तान की टीम को अब्बास अफरीदी ने पहली बड़ी सफतला दिलाई. पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. सुफियान मुकीम के अलावा अब्बास अफरीदी ने दो विकेट लिए. पाकिस्तान की टीम को यह मुकाबला जीतने 20 ओवर में 58 रन बनाने हैं. पाकिस्तान की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.