Krishna Janmashtami 2025

युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक लेकर अमित मिश्रा और युवराज सिंह के क्लब में मारी एंट्री, IPL में एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज

Yuzvendra Chaha: युजवेंद्र चहल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ इतिहास रच दिया, जब उन्होंने इस लीग में अपनी दूसरी हैट्रिक ली.

Imran Khan claims
Social Media

Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर एक नया कीर्तिमान रच दिया.  यह इस सीजन की पहली हैट्रिक है और चेपक स्टेडियम पर दूसरी. इससे पहले 2008 में लक्ष्मीपति बालाजी ने यहां हैट्रिक ली थी.  इस हैट्रिक के साथ चहल अब अमित मिश्रा और युवराज सिंह की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में एक से अधिक बार हैट्रिक ली है.

युजवेंद्र चहल की यह हैट्रिक पंजाब किंग्स के लिए उनकी पहली है. पंजाब किंग्स की ओर से इससे पहले युवराज सिंह ने दो, अमित मिश्रा और सैम करन ने एक-एक हैट्रिक ली थी.

IPL में एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

  • अमित मिश्रा ने 2008, 2011 और 2013 में कुल तीन हैट्रिक ली हैं.
  • युवराज सिंह ने 2009 में दो बार हैट्रिक अपने नाम की थी.
  • अब चहल ने 2022 और 2025 में दो हैट्रिक लेकर यह उपलब्धि हासिल की है.

चहल ने न केवल हैट्रिक ली, बल्कि एक ही ओवर में चार विकेट लेकर एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. इससे पहले अमित मिश्रा, आंद्रे रसेल और खुद चहल (2022 में राजस्थान की ओर से) यह कारनामा कर चुके हैं.

आईपीएल में ओवर में 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  1. अमित मिश्रा SRH बनाम PWI पुणे 2013
  2. युजवेंद्र चहल RR बनाम KKR ब्रेबोर्न 2022
  3. आंद्रे रसेल KKR बनाम GT नवी मुंबई 2022
  4. युजवेंद्र चहल PBKS बनाम CSK चेन्नई 2025

IPL में सबसे ज्यादा 4 से ज्यादाविकेट लेने वाले खिलाड़ी

  • युजवेंद्र चहल*- 9
  • सुनील नरेन- 8
  • लसिथ मलिंगा- 7
  • कगिसो रबाडा- 8

पंजाब के के लिए हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

  • युवराज सिंह- 2
  • अक्षर पटेल-1
  • सैम कुरेन-1
  • युजवेंद्र चहल*-1
India Daily