युजवेंद्र चहल को एक साथ हुई दो खतरनाक बीमारियां, महीनों तक क्रिकेट से रहेंगे दूर!

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक साथ दो बीमारी हुई है, जिससे अब वे लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं. बता दें कि वे आईपीएल में पंजाब के लिए खेलते हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. उन्हें एक साथ डेंगू और चिकनगुनिया जैसी दो गंभीर बीमारियां हो गई हैं. 

इस वजह से वे लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रह सकते हैं. चहल ने खुद इस बारे में जानकारी दी है, जिससे उनके फैंस काफी चिंतित हैं. बता दें कि पिछले कुछ समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में नहीं खेल पाए चहल

हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में हरियाणा और झारखंड के बीच मुकाबला हुआ. इस महत्वपूर्ण मैच में चहल हरियाणा टीम का हिस्सा नहीं बन सके. उनकी गैरमौजूदगी में हरियाणा की टीम को झारखंड से हार का सामना करना पड़ा. 

चहल ने किया था खुलासा

मैच से पहले ही चहल ने सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी का खुलासा किया था. उन्होंने अपनी टीम को शुभकामनाएं दीं और बताया कि वे खेलना चाहते थे लेकिन स्वास्थ्य कारणों से ऐसा नहीं कर पाए.

चहल ने लिखा कि "डॉक्टरों ने उन्हें पूरा आराम करने की सलाह दी है. इन बीमारियों ने उनकी सेहत पर काफी असर डाला है. वे जल्द ही पूरी ताकत से गेंदबाजी करते हुए मैदान पर लौटने की उम्मीद कर रहे हैं."

कब से हैं क्रिकेट से बाहर?

चहल को आखिरी बार नवंबर में हरियाणा के लिए ग्रुप स्टेज के एक मैच में खेलते देखा गया था. उसके बाद से वे टीम से बाहर हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने शुरुआती कुछ मैच खेले और विकेट भी लिए लेकिन बीमारी की वजह से बाकी मैच मिस कर दिए. 

अब विजय हजारे ट्रॉफी 24 दिसंबर से शुरू हो रही है लेकिन उनकी वापसी उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उन्हें रिकवरी के लिए काफी समय लग सकता है.

चहल का हालिया करियर

युजवेंद्र चहल भारतीय टीम से काफी समय से बाहर हैं. पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिला है. उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अगस्त 2023 में खेला था. इस बीच उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेली, जहां नॉर्थम्पटनशायर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. 

लिस्ट ए और रेड बॉल दोनों फॉर्मेट में उन्होंने अच्छे विकेट लिए और इकॉनमी भी कम रखी. इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें अगले सीजन के लिए फिर से कॉन्ट्रैक्ट मिला है.