menu-icon
India Daily

IND vs SA: अहमदाबाद में बारिश बनेगी विलेन! मौसम, पिच से लेकर हेड टू हेड रिकॉर्ड तक, एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल्स

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां टी20 मैच अहमदाबाद में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए आइए पिच, मौसम और हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं.

mishra
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
Courtesy: X

अहमदाबाद: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 19 दिसंबर 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे है क्योंकि चौथा मैच लखनऊ में घने कोहरे की वजह से रद्द हो गया था. अब भारत को सीरीज जीतने का मौका है, जबकि साउथ अफ्रीका सिर्फ बराबरी कर सकती है. 

सीरीज का अब तक का हाल

सीरीज की शुरुआत कटक में हुई, जहां भारत ने बड़े अंतर से जीत हासिल की. दूसरे मैच में मुल्लानपुर में साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी की और भारत को हराया. 

तीसरा मैच धर्मशाला में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की. चौथा मैच लखनऊ में एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया. अब अहमदाबाद में सबकी नजरें टिकी हैं, जहां भारत सीरीज अपने नाम करना चाहेगा.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका टी20 में अब तक कई बार आमने-सामने हो चुके हैं. दोनों टीमों के बीच कुल 35 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 20 बार जीत हासिल की है. साउथ अफ्रीका को 14 मैचों में सफलता मिली है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा. भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है खासकर घरेलू मैदानों पर. 

मौसम की रिपोर्ट

लखनऊ के कोहरे ने फैंस को निराश किया लेकिन अहमदाबाद में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 19 दिसंबर की शाम को तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है और कोहरे का भी खतरा कम है. 

विजिबिलिटी अच्छी रहेगी इसलिए पूरा मैच होने की पूरी उम्मीद है. ठंडी शाम होने से खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन ओस का असर दूसरे इनिंग में दिख सकता है.

कैसी होगी अहमदाबाद की पिच

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की पसंदीदा मानी जाती है. यहां अच्छा बाउंस मिलता है और आउटफील्ड तेज है, जिससे बड़े शॉट आसानी से खेलें जा सकते हैं. आईपीएल के कई मैचों में यहां हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिले हैं. 

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 170-180 का स्कोर बनाना आसान लगता है. टॉस जीतने वाली टीम शायद पहले गेंदबाजी चुन सकती है क्योंकि शाम में ओस गिरने की वजह से चेज करना फायदेमंद हो सकता है. कुल मिलाकर यह एक रोमांचक और रन भरा मुकाबला होने की उम्मीद है.

Topics