सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली सभी टीमों की देखें लिस्ट
Praveen Kumar Mishra
2025/12/19 09:27:18 IST
हरियाणा-झारखंड का फाइनल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल झारखंड और हरियाणा के बीच खेला गया.
Credit: X69 रनों से जीता मुकाबला
इस मुकाबले में झारखंड ने 69 रनों से जीत हासिल की और पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया.
Credit: Xईशान की कप्तानी पारी
फाइनल मैच में कप्तान ईशान किशन ने 49 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Credit: Xदेखें विनर की पूरी लिस्ट
ऐसे में आइए जानते हैं कि इस ट्रॉफी को अब तक किन-किन टीमों ने अपने नाम किया है.
Credit: Xपहला संस्करण
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला संस्करण 2006-07 में खेला गया था, जहां पर तमिलनाडु ने जीत हासिल की थी.
Credit: Xमहाराष्ट्र-बड़ौदा
इसके अलावा 2009-10 में महाराष्ट्र की टीम ने बाजी मारी. 2010-11 में बंगाल, जबकि 2011-12 में बड़ौदा ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था.
Credit: Xगुजरात-बड़ौदा
2012-13 में गुजरात ने इस पर अपना कब्जा जमाया. तो वहीं 2013-14 में बड़ौदा, 2014-15 में गुजरात और फिर 2015-16 में उत्तर प्रदेश ने जीत हासिल की थी.
Credit: Xकर्नाटक
2016-17 में इसे जोन टीमें बनाकर कराया गया था. तो वहीं 2017-18 में दिल्ली, 2018-19 और 2019-20 में लगातार दो सीजन कर्नाटक ने बाजी मारी थी.
Credit: Xपंजाब
साल 2020-21 और 2021-2022 में तमिलनाडु ने लगातार दो बार कब्जा जमाया. तो वहीं 2023-24 में पंजाब ने इसे अपने नाम किया था.
Credit: Xमुंबई
2024-25 की बात करें तो मुंबई ने इस ट्रॉफी को जीता था, जबकि 2025-26 के सीजन में अब झारखंड पहली बार चैंपियन बनी है.
Credit: X