menu-icon
India Daily
share--v1

Yuvraj Singh: 42 साल के हुए युवराज सिंह, 'सिक्सर किंग' के यह 7 खास रिकॉर्ड जानते हैं आप?

Yuvraj Singh: आज युवराज सिंह अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर जान लेते हैं इस खिलाड़ी के कुछ खास रिकॉर्ड के बारे में...

auth-image
Bhoopendra Rai
Yuvraj Singh 42th Birthday Know sixer King 7 Unique Records

Yuvraj Singh: युवराज सिंह...ये नाम भारतीय क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर्स में शुमार है. इस खिलाड़ी ने भारत को 2007 का टी20 विश्व कप और 2011 का वर्ल्ड कप जिताने में अहम योगदान दिया है. चाहे बात 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने की हो या फिर टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड, युवराज सिंह का नाम नंबर एक पर आता है. युवी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. युवी उन खिलाड़ी में से हैं, जिन्होंने करियर में वो सभी मुकाम हासिल करने में सफलता पाई है, जो एक सुपरस्टार क्रिकेटर अपने करियर में चाहता है.

साल 1981 में चंडीगढ़ में जन्में युवराज युवराज सिंह के लिए टेस्ट क्रिकेट कभी नहीं जमा...लेकिन टी20 और वनडे फॉर्मेट में इस दिग्गज का लोहा पूरे क्रिकेट जगत ने माना. दबाव में खेलने की अद्भुत क्षमता इस खिलाड़ी को खास बनाती है. जब भी टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में रही, युवराज संकटमोचन बनकर खड़े हुए. 10 जून 2019 को युवी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, ये उनके फैंस को किसी झटके से कम नहीं था. आइए युवराज के 42वें जन्मदिन पर जानते हैं उनके वो रिकॉर्ड, जो बताते हैं युवराज कितने बड़े खिलाड़ी हैं.

1. एक ओवर में 6 छक्के

युवराज सिंह एक ओवर में लगातातर 6 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की 6 गेंदों पर 6 छक्के उड़ाए थे. टीम इंडिया ने उस विश्व कप को जीता था. 

2. 2011 के वर्ल्ड कप के हीरो

युवराज सिंह ने वनडे विश्व कप 2023 में अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. उन्होंने 362 रन बनाने के अलावा 15 विकेट चटकाए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया था.

3. सबसे तेज टी20 फिफ्टी

युवी के नाम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड लंबे समय तक रहा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंद पर फिफ्टी ठोकी थी. साल 2023 में नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 9 गेंद पर मंगोलिया के खिलाफ पचासा लगाकर युवराज का रिकॉर्ड तोड़ा है.

4. 3 नॉकआउट मैचों में 'प्लेयर ऑफ द मैच'

युवराज सिंह ICC टूर्नामेंट के 3 नॉकआउट मैचों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. 

5. नंबर पर पर सबसे ज्यादा शतक

बाएं हाथ के स्टार खिलाड़ी युवराज ने नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में 5 शतक जमाए हैं. वह इस नंबर पर सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. 

6. इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे पारी

युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में 150 रनों की पारी खेली थी. वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं.

7. विदेशी सरजमीं पर शतक ठोकने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

युवराज ने साल 2003 में मेजबान बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक (102*) बनाए थे. वह विदेशी सरजमीं पर वनडे में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज (22 साल) बने थे.

युवराज सिंह का करियर

304 वनडे मैचों में 36.55 की औसत और 87.67 की स्ट्राइक रेट से 8,701 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उन्होंने 14 शतक और 52 फिफ्टी जमाईं. 111 विकेट लिए. वहीं 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 136.38 की स्ट्राइक रेट से 1,177 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं. युवराज के नाम 40 टेस्ट में 1,900 रन हैं.