Yograj Singh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बार फिर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना साधा है. यह हमला तब हुआ जब हाल ही में इरफान पठान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय टीम से बाहर होने पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. योगराज ने धोनी की आलोचना करते हुए कई दिग्गज क्रिकेटरों का जिक्र किया और गंभीर आरोप लगाए.
वायरल वीडियो में इरफान पठान ने 2008 के कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के दौरान धोनी के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया. इरफान ने बताया कि धोनी ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि उनका प्रदर्शन अच्छा है. हालांकि, इरफान ने यह भी कहा कि उन्होंने धोनी से बार-बार स्पष्टीकरण नहीं मांगा और एक रहस्यमयी टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने 'हुक्का न सजाने' की बात कही. सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने इस टिप्पणी को धोनी पर निशाना मानकर चर्चा शुरू कर दी.
योगराज सिंह ने इरफान के बयान को आधार बनाकर धोनी पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ इरफान की बात नहीं है. गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी धोनी के नेतृत्व में हुए व्यवहार की शिकायत की है.
योगराज ने गुस्से में कहा, "हमें मक्खी की तरह फेंक दिया गया. एक जूरी बिठाओ और सच सामने लाओ. जो चुप रहता है, उसके मन में चोर होता है." उन्होंने धोनी के साथ-साथ अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव और बिशन सिंह बेदी पर भी निशाना साधा. योगराज ने आरोप लगाया कि 2011 विश्व कप जीत के बाद धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम को बर्बाद कर दिया गया.
योगराज ने पहले भी कई बार धोनी पर अपने बेटे युवराज सिंह के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि धोनी ने युवराज को टीम से बाहर करने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा, योगराज ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर भी कपिल देव और बिशन सिंह बेदी की आलोचना की है. उन्होंने कहा, "इन लोगों ने खिलाड़ियों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया."