Year Ender 2025: जो रूट का कमाल, टेस्ट नहीं, वनडे में बने सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
आईसीसी रैंकिंग में जो रूट हमेशा टेस्ट क्रिकेट के शीर्ष पर रहे हैं, लेकिन इस साल रूट के बल्ले से वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन आए हैं. रूट इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यााद रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. जब भी टेस्ट क्रिकेट की बात आएगी रूट का नाम जरूर आएगा. जो रूट आईसीसी रैंकिंग में लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं. लेकिन इस बार वह टेस्ट क्रिकेट के लिए नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट के लिए चर्चा में बने हुए हैं. साल 2025 जो रूट के लिए बेहद शानदार बीत है. वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
2025 में बने ODI सर्वाधिक स्कोरर
इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट आम तौर पर लंबे प्रारूप के क्रिकेट के लिए जाने जाते हैं. हालांकि इस साल वह अपनी बल्लेबाजी का जलवा वनडे क्रिकेट में भी बिखेलते नजर आए. साल 2025 जो रूट के वनडे करियर के सर्वश्रेष्ठ साल में से एक है. अपने इस धांसू प्रदर्शन के कारण ही जो रूट इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
2025 में ऐसा रहा प्रदर्शन
बता दें जो रूट ने इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में 15 मैच खेले हैं. इन 15 पारियों में रूट ने अपनी क्लास दिखाते हुए 57.71 की शानदार औसत से ताबड़तोड़ 808 रन बनाए हैं. इस दौरान जो रूट के बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक आए हैं. बता दें रूट के बाद डेरिल मिचेल दूसरे नंबर पर हैं. मिचेल ने 17 वनडे मैच खेले हैं जिनकी 16 पारियों में उन्होंने 54.35 की औसत से 761 मैच बनाए हैं.
बता दें साल 2025 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सूची में भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टॉप 10 में शामिल हैं. बता दें विराट इस सूची में आठवें और रोहित शर्मा नवे नंबर पर हैं.
कुछ ऐसा रहा है जो रूट का क्रिकेट करियर
अब अगर जो रूट के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में 161 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 294 की पारी में 51.15 की औसत से 13762 रन बनाए हैं. वहीं वनडे की बात की जाए तो रूट ने एक दिवसीय क्रिकेट में कुल 186 मैच खेले हैं, जिनकी 175 पारियों में 48.54 की औसत से 7330 रन बनाए हैं. टी20 में रूट ने 32 मैच की 30 पारियों में 35.72 की औसत से 893 रन बनाए हैं.