menu-icon
India Daily

हार्दिक सिंह को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न की सिफारिश, किसी भी क्रिकेटर को नहीं मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

हार्दिक सिंह टोक्यो ओलिंपिक 2021 और पेरिस ओलिंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के प्रमुख सदस्य रहे.

Gyanendra Sharma
हार्दिक सिंह को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न की सिफारिश, किसी भी क्रिकेटर को नहीं मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड
Courtesy: Photo-Social Media

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उपकप्तान हार्दिक सिंह को वर्ष 2025 के मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए एकमात्र सिफारिश की गई है. चयन समिति ने बुधवार को अपनी बैठक में यह फैसला लिया, जिसमें हार्दिक को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए चुना गया. 27 वर्षीय हार्दिक मिडफील्ड के मजबूत स्तंभ हैं और उन्होंने भारत की हालिया सफलताओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

हार्दिक सिंह टोक्यो ओलिंपिक 2021 और पेरिस ओलिंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के प्रमुख सदस्य रहे. इस साल एशिया कप में गोल्ड मेडल जीतने में भी उनकी अहम भूमिका थी. उन्होंने अब तक भारत के लिए 164 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 12 गोल किए हैं. उनकी खेल शैली में गति नियंत्रण और रणनीतिक समझ की झलक भारतीय हॉकी की नई पीढ़ी की उम्मीद जगाती है.

यह पुरस्कार देश का सर्वोच्च खेल सम्मान है, जिसमें मेडल, प्रशस्ति पत्र और 25 लाख रुपये की राशि दी जाती है. पिछले साल यह सम्मान चार खिलाड़ियों को मिला था, लेकिन इस बार केवल हार्दिक का नाम सिफारिश किया गया.

अर्जुन पुरस्कार के लिए 24 खिलाड़ियों के नाम सिफारिश

उसी बैठक में अर्जुन पुरस्कार के लिए 24 खिलाड़ियों के नाम सिफारिश किए गए. इनमें शतरंज की किशोरी स्टार दिव्या देशमुख, डेकाथलॉन एथलीट तेजस्विन शंकर, शूटिंग की मेहुली घोष और बैडमिंटन की जोड़ी ट्रीसा जॉली-गायत्री गोपीचंद जैसे नाम शामिल हैं. योगासन की आरती पाल को पहली बार इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. हॉकी से राजकुमार पाल और लालरेमसियामी भी अर्जुन पुरस्कार की सूची में हैं. इस साल किसी क्रिकेटर को इन पुरस्कारों के लिए नहीं चुना गया.

चयन समिति में भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष गगन नारंग, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी अपर्णा पोपट और पूर्व हॉकी खिलाड़ी एमएम सोमैया जैसे दिग्गज शामिल थे. हार्दिक की इस उपलब्धि से भारतीय हॉकी को नई प्रेरणा मिलेगी, जो ओलिंपिक में लगातार पदक जीत रही है. यह सम्मान हार्दिक के समर्पण और टीम भावना का सच्चा प्रतिबिंब है.