Bigg Boss 19

Year Ender 2025: भारतीय क्रिकेट के लिए सुनहरा रहा साल 2025, टीम इंडिया ने जीती दो ICC ट्रॉफी और एशिया कप

साल 2025 अब अपने समापन की ओर है और ये साल टीम इंडिया के लिए बेहतरीन रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल कुल 3 बड़ी आईसीसी ट्रॉफियां अपने नाम की हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: साल 2025 समाप्त होने की तरफ है और अब इसमें बस कुछ ही दिन बचे हैं. हालांकि, भारतीय क्रिकेट के लिए यह साल सुनहरी यादें लेकर आया. टीम इंडिया ने इस साल एक या दो नहीं बल्कि 3-3 ट्रॉफी अपने नाम की. हालांकि, कुछ मौकों पर भारतीय फैंस को निराश भी होना पड़ा.

ये साल सिर्फ मेंस क्रिकेट के लिए ही नहीं बल्कि विमेंस क्रिकेट के लिए भी अच्छा रहा. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को टीम इंडिया ने 3 ऐसे मौके दिए, जब भारत में खुशी का माहौल रहा. ऐसे में आइए 3 ट्रॉफी जीत पर नजर डालते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान और यूएई में खेली गई थी. इस टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया था और मुकाबले में जीत हासिल की थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया था.

फाइनल मैच में रोहित ने 76 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. इसी के साथ टीम इंडिया ने 12 सालों बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.

एशिया कप 2025 में जीता भारत

एशिया कप 2025 भी यूएई में खेला गया था. इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का सामना हुआ. एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 3 बार हराया था और ट्रॉफी अपने नाम की थी.

इस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने 146 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 5 विकेटों से मुकाबला अपने नाम किया था. तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 69 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाई थी. इसी के साथ भारत ने एशिया कप की ट्रॉफी को 9वीं बार अपने नाम किया था.

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में जीत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए ये साल सबसे अधिक यादगार रहा. दरअसल, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया की लगातार हार के बाद वापसी सबसे अधिक यादगार रही.

फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया था. दरअसल, टीम इंडिया ने 299 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन अफ्रीकी टीम 246 रनों पर सिमट गई थी और भारतीय महिला टीम ने मुकाबले को 52 रनों से अपने नाम कर लिया था.