menu-icon
India Daily

Eng vs Ind 3rd Test: यशस्वी जायसवाल की फ़ील्डिंग में लौटी फॉर्म, वीडियो में देखें कैसे नीतीश रेड्डी की बॉल पर पकड़ा तगड़ा कैच

पहले टेस्ट के बाद से यशस्वी जायसवाल की फील्डिंग पर सवाल उठ रहे थे. लीड्स में उनकी कुछ गलतियों ने आलोचकों को मौका दे दिया था, लेकिन रविवार को जायसवाल ने इन सभी आलोचनाओं को करारा जवाब दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
nitish reddy jaiswal
Courtesy: x

Eng vs Ind 3rd Test: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. इस 23 साल के खिलाड़ी ने न केवल अपनी फील्डिंग से आलोचकों को जवाब दिया, बल्कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली का शानदार कैच लपककर भारतीय खेमे में उत्साह भर दिया.

पहले टेस्ट के बाद से यशस्वी जायसवाल की फील्डिंग पर सवाल उठ रहे थे. लीड्स में उनकी कुछ गलतियों ने आलोचकों को मौका दे दिया था, लेकिन रविवार को जायसवाल ने इन सभी आलोचनाओं को करारा जवाब दिया. चौथे दिन के सुबह के सत्र में ऑलराउंडर नितीश रेड्डी की स्विंग लेती फुल-लेंथ गेंद पर क्रॉली ड्राइव करने की कोशिश में थे. गेंद गली की ओर उछली, और जायसवाल ने बिना कोई गलती किए इसे सुरक्षित रूप से अपने हाथों में ले लिया.

क्रॉली की समय बर्बाद करने वाली हरकतों ने बढ़ाया तनाव

तीसरे दिन के आखिरी ओवर में जैक क्रॉली की समय बर्बाद करने वाली रणनीति ने भारतीय खेमे में तनाव पैदा कर दिया था. स्टंप्स से पहले केवल एक ओवर बाकी था, और क्रॉली ने स्ट्राइक लेने में जानबूझकर देरी की. बार-बार अपने गियर ठीक करने और क्रीज़ से पीछे हटने की उनकी हरकतों ने भारतीय कप्तान को नाराज कर दिया. अंपायरों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन इस घटना ने दोनों टीमों के बीच बढ़ती प्रतिद्वंद्विता को उजागर कर दिया.

नितीश रेड्डी का जोश और क्रॉली की विदाई

नितीश रेड्डी ने क्रॉली को आउट करने के बाद जोश के साथ उनकी विदाई की. क्रॉली का 22 रनों का संघर्षपूर्ण स्कोर भारतीय गेंदबाजों के दबाव के आगे टिक नहीं सका. भारतीय खिलाड़ी जायसवाल को बधाई देने दौड़े, और लॉर्ड्स का माहौल उत्साह से भर गया. भारत की पहली पारी 387 रनों पर सिमटी, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहले ही ओवर में 2 रन बनाकर स्कोर बराबर कर लिया.