इंग्लैंड में अंपायर से भिड़े यशस्वी जायसवाल, ऑउट दिए जाने के बाद भी नहीं जा रहे थे मैदान से बाहर

Yashasvi Jaiswal: इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान जब अंपायर ने जायसवाल को विवादित ऑउट दिया, तो वे अंपायर को घूरते रहे.

Imran Khan claims
Social Media

Yashasvi Jaiswal: इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच नॉर्थम्प्टन में खेले गए दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन यशस्वी जायसवाल उस समय सुर्खियों में आए, जब उन्होंने अंपायर के LBW फैसले पर नाराजगी जताई और मैदान छोड़ने में आनाकानी की. यह वाकया क्रिस वोक्स की गेंद पर हुआ, जिसके बाद जायसवाल को आउट करार दिया गया. 

मैच के पहले दिन सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रिस वोक्स ने यशस्वी को इनस्विंग गेंद पर फंसा लिया. गेंद पिच होने के बाद तेजी से अंदर आई और जायसवाल के पैड पर लगी. अंपायर ने तुरंत उंगली उठाकर उन्हें आउट दे दिया. हालांकि, जायसवाल को लगा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी. चूंकि यह अनौपचारिक मैच था, इसलिए DRS की सुविधा नहीं थी. जायसवाल इस फैसले से नाखुश दिखे और कुछ देर तक अंपायर को देखते रहे. थोड़ी देर टालमटोल के बाद वे निराशा के साथ पवेलियन लौटे.

इंडिया-ए की बल्लेबाजी

पहले दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा और लंच तक इंडिया-ए ने 75 रन पर दो विकेट खो दिए. केएल राहुल 26 और करुण नायर 16 रन बनाकर नाबाद थे. क्रिस वोक्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों विकेट लिए. उन्होंने पहले जायसवाल को LBW किया और फिर कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को भी पवेलियन भेजा. ईश्वरन को पहली ही गेंद पर दूसरी स्लिप में जीवनदान मिला, लेकिन वोक्स ने अगली गेंद पर उन्हें आउट कर दिया.

मौसम और गेंदबाजों का दबदबा

नॉर्थम्पटन के काउंटी ग्राउंड पर बादल छाए हुए थे, जिसके कारण तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली. इंग्लैंड लायंस के कप्तान जेम्स रिव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ. बारिश के कारण खेल कुछ देर के लिए रुका, जिसके बाद राहुल और नायर ने सतर्क बल्लेबाजी की और स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया. नायर को बारिश के रुकने से पहले केवल तीन गेंदें खेलने का मौका मिला.

वोक्स की वापसी

क्रिस वोक्स, जो लंबे समय बाद चोट से उबरकर मैदान पर लौटे हैं, ने शानदार गेंदबाजी की. वे 20 जून से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे. इस मैच में उन्होंने अपनी फॉर्म और लय का प्रदर्शन किया, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को सतर्क रहना होगा.

India Daily