WWE Raw Netflix Result: नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करते ही सीजन का पहला एपिसोड पूरी तरह से हिट साबित हुआ. इस दौरान कई अहम मुकाबले देखने मिले. हालांकि, दर्शकों को सबसे अधिक प्रतीक्षा सीएम पंक और सेथ रॉलिंस के बीच होने वाले मैच की थी. ऐसे में उम्मीद के मुताबिक ये मुकाबले भी हिट साबित हुआ. पंक ने मेन इवेंट के इस मैच में जीत दर्ज की और इसी के साथ अपने चिर प्रतिद्वंदी को हराया.
हालांकि, पंक के लिए ये मुकाबले बिल्कुल भी आसान नही रहा. उन्हें रॉलिंस से कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में इस खिलाड़ी ने सेंथ को पटखनी दी और इसी के साफ उन्होंने जीत दर्ज की. मेन इवेंट मैच के साथ ही पहले एपिसोड की समाप्ति हुई और फैंस को भी भरपूर एक्शन देखने को मिला.
जैसे ही मैच अपने चरम पर पहुंचा, रॉलिंस ने मुकाबले में अपना पूरा जोर लगाया और पंक के ऊपर एक के बाद एक लगातार हमले किए. सेंथ ने उसके बाद एक स्टॉम्प लगाया, जिसके बाद पंक और भी अधिक गुस्से में आ गए. पंक ने रॉलिंस के फाल्कन एरो प्रयास का मुकाबला किया और गो टू स्लीप (GTS) मारा. यहीं नहीं रुके, पंक ने रॉलिंस पर पिनफॉल जीत हासिल करने के लिए दूसरा GTS लगाया.
बता दें कि पंक ने लगभग 11 वर्षों में पहली बार रिंग में कदम रखा है और इसी के साथ उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया. सीएम पंक ने अपनी प्रतिद्वंद्विता के पहले अध्याय में सेथ रोलिंस को पछाड़ने के लिए बैक-टू-बैक जीटीएस जोड़ा. दोनों पहलवानों ने एक-दूसरे की सीमा को पार कर लिया लेकिन अंत में रोलिंस की भावनाएं उनके ऊपर हावी हो गई और एकाग्रता की कमी ने पंक को जीटीएस मारने की अनुमति दी. इसी के साथ पंक ने मैच में बढ़त बना ली.
CM PUNK #RawOnNetflix pic.twitter.com/3sK0MICfU9
— Netflix (@netflix) January 7, 2025
दरअसल, इससे पहले ट्राइबल कॉम्बैट मैच में रोमन रेंस ने जीत हासिल की. उन्होंने सोलो सिकोआ को इस मुकाबले में मात दी थी और ट्राइबल के नए किंग बने थे.