WPL के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट
Praveen Kumar Mishra
12 Jan 2026
दिल्ली-गुजरात का मुकाबला
WPL 2026 का चौथा मुकाबला गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया.
गुजरात की जीत
इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात 4 रनों से जीत हासिल की और दिल्ली को इस सीजन की लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
नंदिनी शर्मा की हैट्रिक
दिल्ली की गेंदबाज नंदिनी शर्मा ने इस मुकाबले में हैट्रिक हासिल की और उन्होंने 4 ओवर में 33 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए.
गेंदबाजों की लिस्ट
ऐसे में आइए उन गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डालते हैं, जिन्होंने WPL के इतिहास में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है.
1. ईसी वोंग
इंग्लैंड की गेंदबाज ईसी वोंग ने महिला प्रीमियर लीग में सबसे पहले हैट्रिक लेने का कारनामा किया था. उन्होंने 2023 में मुंबई के लिए खेलते हुए यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हैट्रिक हासिल की थी.
2. दीप्ति शर्मा
स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा का नाम लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. दीप्ति ने 2024 में यूपी के लिए खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था.
3. ग्रेस हैरिस
विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी के लिए खेलने वाली स्टार गेंदबाज ग्रेस हैरिस ने 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था.
4. नंदिनी शर्मा
दिल्ली की यंग स्पिनर नंदिनी शर्मा ने जारी सीजन में गुजराय जायंट्स के खिलाफ हैट्रिक लिया. इसी के साथ वे ऐसा करने वाली WPL की चौथी गेंदबाज बन गई हैं.