वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी


Praveen Kumar Mishra
12 Jan 2026

पहला वनडे मैच

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच वडोदरा में खेला गया और इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की.

विराट कोहली का पारी

    इस मुकाबले में विराट कोहली ने 91 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा. कोहली को इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

प्लेयर्स की लिस्ट

    ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर किस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है.

1. सचिन तेंदुलकर

    भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में पहले स्थान पर है. तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 62 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है.

2. सनथ जयसूर्या

    श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में 48 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया था. इसी के साथ वे लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.

3. विराट कोहली

    भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं. कोहली ने अब अपने वनडे करियर में 45 बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है.

4. जैक कैलिस

    साउथ अफ्रीका के पूर्व महान ऑलराउंडर जैक कैलिस इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद हैं. कैलिस ने अपने पूरे वनडे करियर में 32 बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था.

5. रिकी पोंटिंग

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम भी लिस्ट में पांचवें स्थान पर मौजूद है. पोंटिंग को उनके करियर के दौरान 32 बार ये अवॉर्ड मिला था.

More Stories