बेंगलुरु भगदड़ पर वर्ल्ड कप विनर ने RCB पर साधा निशाना, घटना के लिए फ्रेंचाइजी को ठहराया जिम्मेदार

Bengaluru Stempede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई. ऐसे में अब इस मामले पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल ने इस घटना के लिए बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी को जिम्मेदार ठहराया है.

Imran Khan claims
Social Media

Bengaluru Stempede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल 2025 की ऐतिहासिक जीत का जश्न बेंगलुरु में उस समय मातम में बदल गया, जब एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की जान चली गई और करीब 50 लोग घायल हो गए. इस दुखद घटना के लिए 1983 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य मदन लाल ने आरसीबी की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इस हादसे के लिए फ्रेंचाइजी की खराब योजना को जिम्मेदार ठहराया है.

आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रनों से हराकर अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी. इस जीत का जश्न मनाने के लिए फ्रेंचाइजी ने 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक समारोह का आयोजन किया. लेकिन स्टेडियम की क्षमता केवल 35,000 थी, जबकि दो लाख से ज्यादा प्रशंसक वहां पहुंच गए. भीड़ के इस भारी दबाव को संभालने में आयोजकों की नाकामी ने भगदड़ को जन्म दिया, जिसके परिणामस्वरूप कई बेकसूर लोगों की जान चली गई.

मदन लाल ने जश्न पर उठाए सवाल

मदन लाल ने इस जल्दबाजी पर सवाल उठाते हुए कहा, "आपने एक रात पहले अहमदाबाद में जश्न मनाया था. फिर अगले ही दिन बेंगलुरु में इतने बड़े आयोजन की क्या जरूरत थी? इस जल्दबाजी की वजह से 11 लोगों की जान चली गई." उनकी यह टिप्पणी हेराल्ड गोवा में प्रकाशित हुई थी.

भीड़ प्रबंधन में चूक बनी त्रासदी

समारोह में प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए उत्साहित थे. लेकिन भीड़ के अनियंत्रित होने से स्थिति बिगड़ गई. स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में कम से कम सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. एक वीडियो में दिखा कि एक पुलिसकर्मी घायल दर्शक को एंबुलेंस तक ले जा रहा था, जबकि एक अन्य व्यक्ति जमीन पर बेहोश पड़ा था और लोग उसकी मदद करने की कोशिश कर रहे थे. 

कर्नाटक सरकार ने झाड़ा पल्ला

इस घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "हमने इस जश्न के लिए कोई अनुरोध नहीं किया था. यह पूरी तरह से आरसीबी और केएससीए का आयोजन था. चूंकि यह बेंगलुरु की टीम थी, इसलिए हमने सोचा कि हमें इस उत्सव का हिस्सा बनना चाहिए. लेकिन इस आयोजन की जिम्मेदारी पूरी तरह से आरसीबी और केएससीए की है."
 

India Daily