menu-icon
India Daily

ENG vs SL: श्रीलंका ने इंग्लैंड को दी मात, वर्ल्ड से लगभग बाहर हुआ डिफेंडिंग चैंपियन

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो गया है. श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका ने 157 रन के टारगेट को ओवर में चेज कर लिया है.

Gyanendra Sharma
ENG vs SL: श्रीलंका ने इंग्लैंड को दी मात, वर्ल्ड से लगभग बाहर हुआ डिफेंडिंग चैंपियन

ENG vs SL: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो गया है. श्रीलंका ने इंग्लैंड को  विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका ने 157 रन के टारगेट को 25.4  ओवर में चेज कर लिया है. श्रीलंका की ओर से निसंका ने नाबाद 77 और सदीरा ने नाबाद 6 रन की पारी खेली. 

श्रीलंका की ओर से निसंका ने नाबाद 77 और सदीरा ने 6 रन की नाबाद पारी खेली. इससे पहले लेहिरु ने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को 33.2 ओवर में 156 रन पर समेट दिया था. इंग्लैंड की 5 मैचों में यह चौथी हार है. इंग्लैंड के लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल है. इस हार के बाद श्रीलंका पॉइंट्स टेबल के 9वें स्थान पायदान पर है, जबकि श्रीलंका 5वें नंबर पर आ गई है. हालांकि इस हार के बाद भी इंग्लैंड वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है.

5 में 4 मैच हारा इंग्लैंड

इंग्लैंड ने 5 मुकाबले में 4 में हार मिली है. इंग्लैंड के अब 4 मैच बचे हैं. ऐसे में अगले सभी मुकाबले जीतने पर भी 10 अंक तक ही पहुंच सकती है. इंग्लिश टीम को टॉप-4 में प्रवेश करने के लिए दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा. यहां से आगे बढ़ने के लिए इंग्लैंड को अपने शेष मुकाबले अच्छे नेट रन रेट के साथ जीतने होंगे.

इंग्लैंड की पारी

इंग्लैंड ने श्रीलंका को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही. डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर 6.3 ओवर्स में 45 रनों की साझेदारी की. लंका को पहली सफलता एंजलो मैथ्यूज  ने दिलाई. उन्होंने मलान को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया.

बेन स्टोक्स जमने के बाद हुए आउट

इग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए, जबकि ओपनर जॉन बेयरस्टो ने 30 रन का योगदान दिया. डेविड मलान ने 28 रन बनाए. श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरु कुमार ने 3 विकेट लिए, जबकि कसुन रजिथा और एंजेलो मैथ्यूज को 2-2 विकेट मिले.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियम लिविंगस्टन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड.

श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, लहिरु कुमारा और दिलशान मदुशंका.