आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के लीग चरण का अंत कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में एक और निराशाजनक नोट पर समाप्त हुआ. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच का यह राउंड-रॉबिन मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, जो इस टूर्नामेंट में कोलंबो का पांचवां ऐसा मैच है. लगभग तीन घंटे की देरी से हुए टॉस के बाद खेल शुरू हुआ, लेकिन सिर्फ 4.2 ओवर ही खेला जा सका.
जब बारिश शुरू हुई तो पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए 18 रन बनाए थे. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला, लेकिन यह मैच किसी का भी नुकसान या फायदा साबित नहीं हो सका. लीग स्टेज में पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के 7-7 मैच पूरे हो गए. श्रीलंका की टीम पॉइंट्स टेबल में एक जीत, 3 हार और 3 बेनतीजा मैच के साथ पांचवें पायदान पर रहीं.
Rain has the final say in the last #CWC25 game in Colombo.#PAKvSL 📝: https://t.co/Q6szBOrqKw pic.twitter.com/TrPl2VTSRC
— ICC (@ICC) October 24, 2025Also Read
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 4.2 ओवर की ही बल्लेबाजी कर पाई. ओपनर मुनीबा अली ने 17 बॉल पर 7 रन और ओमइमा सोहेल ने 9 बॉल पर 9 रन बनाए.
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश की वजह से इस विमेंस वर्ल्ड कप का पांचवां मैच नहीं हो पाया. सबसे पहले 4 अक्टूबर को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच बिना बॉल फेंके रद्द हो गया था. बाकी चारों मैच बेनतीजा रहे.