'अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता...', सुनील गावस्कर ने जेमिमा रोड्रिग्स से फाइनल मैच से पहले किया बड़ा वादा
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई. ऐसे में सुनील गावस्कर ने निर्णायक मुकाबले से पहले जेमिमा रोड्रिग्स से बड़ा वादा किया है.
नई दिल्ली: क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने महिला विश्व कप के फाइनल से पहले एक मजेदार और दिल छूने वाला वादा किया है. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीत लेती है, तो वह जेमिमा रोड्रिग्स के साथ गिटार पर गाना गाएंगे.
यह वादा न सिर्फ रोड्रिग्स का उत्साह बढ़ा सकता है बल्कि टीम की जीत की कहानी को और रोचक बना सकता है. बता दें कि भारत को इस टूर्नामेंट में लगातार 3 हार मिली थी और टीम इंडिया का फाइनल खेलने का सपना अधूरा दिखाई दे रहा था लेकिन रोड्रिग्स ने इसे सच साबित कर दिया है.
गावस्कर का मजेदार प्लान
सुनील गावस्कर ने एक टीवी कार्यक्रम में बताया कि वह जेमिमा के साथ मिलकर गाना गाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "अगर भारत विश्व कप जीतता है, तो जेमिमा और मैं अगर वह मान जाए एक साथ गीत गाएंगे. उसके पास गिटार होगा और मैं अपनी आवाज में गाऊंगा."
यह पहली बार नहीं है जब दोनों साथ में परफॉर्म करेंगे. कुछ साल पहले बीसीसीआई के एक अवॉर्ड फंक्शन में बैंड बज रहा था, तब जेमिमा ने गिटार बजाया और गावस्कर ने गाना गाया. अब गावस्कर ने कहा कि अगर टीम जीतती है तो वह फिर से यह दोहराना चाहेंगे. वे हंसते हुए बोले, "अगर वह एक बुजुर्ग के साथ गाना गाने को तैयार हो, तो मैं पूरी तरह तैयार हूं."
जेमिमा की शानदार पारी
जेमिमा रोड्रिग्स ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 134 गेंदों पर नाबाद 127 रन बनाए, जो उनकी जिंदगी की सबसे बेहतरीन पारी साबित हुई.
भारत को 339 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 5 विकेट और 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. यह महिला वनडे की इतिहास की सबसे बड़ी सफल चेज थी.
हरमनप्रीत कौर और जेमिमा की साझेदारी
कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ जेमिमा की 167 रनों की साझेदारी ने मैच पलट दिया. दोनों ने अनुभवी खिलाड़ियों जैसी शांति और युवा जोश से बल्लेबाजी की.
इससे ऑस्ट्रेलिया की 15 मैचों की अजेय लय टूट गई और भारत फाइनल में पहुंच गया. जीत के बाद जेमिमा और हरमनप्रीत की आंसू भरी खुशी देखते ही बनती थी. सालों की नाकामी के बाद आखिरकार नॉकआउट में जीत मिली.